नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी........नगर पालिका शिवपुर-चर्चा के वार्ड क्रमांक 13 एवं वार्ड क्रमांक 9 में ठेकेदार द्वारा घटिया सी सी सड़क निर्माण किए जाने की शिकायतें समाचार पत्रों व सोशल मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आ गया।
पालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी वशिष्ठ कुमार ओझा, तथा इंजीनियर आलोक चक्रधारी तुरंत निर्माण स्थल पर पहुंचे और सर्वप्रथम वार्डवासियों से पूरी जानकारी ली। इस दौरान निर्माण कार्य के ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया गया।जहाँ-जहाँ वार्डवासियों ने घटिया निर्माण की शिकायत की थी, वहां मौके पर गड्ढे खोदकर सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई गई।
निर्माण कार्य की जांच के दौरान पालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने बेहद कड़े शब्दों में कहा कि नागरिकों के पैसे से होने वाले विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जहां भी वार्डवासियों को शिकायत है, वहां पुनः खुदाई कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से ही निर्माण कराया जाएगा। पालिका में टाइम कीपर के माध्यम से निरंतर निगरानी की जाएगी। ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए जाते हैं कि वे मनमर्जी से कार्य न करें तथा कार्य पूर्ण करने से पूर्व पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना देना अनिवार्य होगा। आने वाले समय में भी यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।पालिका उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता के धन का दुरुपयोग किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। भविष्य में हर कार्य की गुणवत्ता की सुनिश्चित जांच के बाद ही भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ ओझा ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा। सभी ठेकेदारों को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही कार्य करना होगा। यदि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत दोबारा मिली, तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत का त्वरित असर — पालिका प्रशासन सक्रिय.......इस समाचार को मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप पालिका प्रशासन द्वारा तत्काल जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में भी इसी प्रकार की तत्परता बरती जाएगी, जिससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में निस्संदेह वृद्धि होगी।



0 टिप्पणियाँ