नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी....फुटबॉल के खेल इतिहास में सदैव कीर्तिमान रचने वाले एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम ने एक बार फिर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चिरमिरी क्षेत्र में आयोजित एसईसीएल इंटर एरिया फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। दमदार खेल के बल पर बैकुंठपुर क्षेत्र ने चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के सभी क्षेत्रों की फुटबॉल टीमों ने प्रतिभाग किया रोमांचक फाइनल मुकाबला बैकुंठपुर क्षेत्र बनाम कुसमुंडा क्षेत्र के बीच खेला गया, मैच के पहले हाफ में बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम ने बेहतरीन तालमेल के साथ खेलते हुए 3–0 की शानदार बढ़तबना ली,वही
दूसरे हाफ में कुसमुंडा क्षेत्र की टीम ने आक्रामक वापसी करते हुए लगातार तीन गोल दागकर मैच को 3–3 की बराबरी पर ला दिया,इसके पश्चात निर्धारित पेना ल्टी ट्राई–ब्रेकर में भी मुकाबला 5–5 से बराबर रहा।अन्ततः मुकाबला सडन डेथ तक पहुंचा, जहाँ बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम ने बेहतरीन संयम और कौशल का प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि बिरंचि दास, निदेशक (कार्मिक), एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर अशोक कुमार, मुख्य महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र, डॉ. अशोक कुमार विराजी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिरमिरी क्षेत्र, श्रम संघ प्रतिनिधि तथा अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।समारोह में बैकुंठपुर क्षेत्र के खिलाड़ी सुनील कुमार बरला को बेस्ट गोल कीपरऔर टीम के कप्तान अब्दुल्ला रोशन को बेस्ट मिडफील्डर का विशेष पुरस्कार दिया गया। टीम के कोच विकास शंकर ओझा तथा टीम मैनेजर गौरव दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बैकुंठपुर क्षेत्र की फुटबॉल टीम की उपलब्धि पर
मुख्य महाप्रबंधक बी. एन. झा ने कहा कि बैकुंठपुर क्षेत्र की फुटबॉल टीम ने पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। खिलाड़ियों ने कठिन परिस्थितियों में धैर्य, अनुशासन और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए चैंपियनशिप जीती है, जिसके लिए मैं टीम के प्रत्येक खिलाड़ी, कोच विकास शंकर ओझा, टीम मैनेजर गौरव दुबे तथा सहयोगी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।मुझे विश्वास है कि हमारी टीम इसी प्रकार आगे भी नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करते हुए बैकुंठपुर क्षेत्र का नाम उज्ज्वल करती रहेगी।


0 टिप्पणियाँ