ठंड में स्वास्थ्य सुरक्षा....... आयुष पॉलीक्लिनिक में निशुल्क ‘आयुष काढ़ा’ वितरण प्रारंभ.. ... इम्युनिटी मजबूत करने और सर्दी-जुकाम से त्वरित राहत दिलाने में प्रभावी—डॉ. दीपा सिंह.......



 नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा कालरी......ठंड के मौसम में स्थानीय नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में आयुष पॉलीक्लिनिक ने सराहनीय पहल करते हुए निशुल्क आयुष काढ़ा’ वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मौसम परिवर्तन के दौरान बढ़ने वाले रोगों से आमजन को बचाव प्रदान करना तथा उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ बनाना है।आयुष पॉलीक्लिनिक की प्रभारी  डॉ. पुष्पा सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में शरीर की इम्युनिटी कमजोर पड़ जाती है, जिससे खांसी, जुकाम, बुखार जैसी समस्याएँ तेजी से फैलती हैं। ऐसे में आयुष काढ़ा अत्यंत प्रभावी सिद्ध होता है। उन्होंने बताया किआयुष काढ़ा ठंड के मौसम में स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को स्वाभाविक रूप से बढ़ाता है। काढ़े में सम्मिलित औषधीय तत्व शरीर को भीतर से गर्माहट प्रदान करते हैं, जिससे खांसी, जुकाम, सर्दी व वायरल बुखार जैसी समस्याओं में त्वरित आराम मिलता है। इसके नियमित सेवन से संक्रमणों से बचाव की क्षमता बढ़ती है और मौसम बदलने पर होने वाली छोटी-बड़ी परेशानियों से राहत मिलती है।

 काढ़े में विभिन्न आयुर्वेदिक दवाओं के साथ गुड़ का संतुलित मिश्रण शामिल होता है, जिससे इसका स्वाद भी मनभावन और सुगम्य बन जाता है।

पॉलीक्लिनिक द्वारा शीत ऋतु में ही आयुष काढ़े का निशुल्क वितरण किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि काढ़े की तासीर अधिक गर्म होने के कारण इसे केवल सर्द मौसम तक ही उपलब्ध कराया जाता है। शीत ऋतु के बाद के बाद मौसम अपेक्षाकृत गर्म होने लगता है, इसलिए काढ़े के सेवन को रोक दिया जाता है। विशेष परिस्थितियों या चिकित्सकीय आवश्यकता पर ही इसके उपयोग की सलाह दी जाती है।

आयुष पॉलीक्लिनिक की यह पहल बदलते मौसम में आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में प्रभावी और प्रशंसनीय कदम माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ