स्वर्गीय अमर साय स्मृति अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का 23 जनवरी से शुभारंभ......... सरगुजा संभाग में पहली बार महिला वर्ग का अलग टूर्नामेंट...... श्रम वीर स्टेडियम चरचा में होगी प्रतियोगिता.......


नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

चरचा कॉलरी.......खेलों के प्रति अपनी विशिष्ट पहचान बनाए रखने वाली चरचा कॉलरी एक बार फिर अखिल भारतीय स्तर के खेल आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। स्वर्गीय अमर साय स्मृति अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 23 जनवरी 2026 से श्रमवीर स्टेडियम, चरचा कॉलरी में होगा। प्रतियोगिता का समापन 25 जनवरी को किया जाएगा। निरंतर आयोजन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह प्रतियोगिता अपने 13 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, जो अपने आप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सरगुजा संभाग में पहली बार वॉलीबॉल खेल में महिला वर्ग के लिए अलग से अखिल भारतीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। महिला खिलाड़ियों को समर्पित इस पहल के तहत विजेता एवं उपविजेता टीमों के लिए पृथक पुरस्कार राशि भी निर्धारित की गई है, जिससे क्षेत्र में महिला खेल प्रतिभाओं को नया मंच और प्रोत्साहन मिलेगा। आयोजन समिति के द्वारा पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में विजेता टीम: ₹31,000,उपविजेता टीम: ₹21000 ,महिला वर्ग विजेता टीम: ₹21,000 उपविजेता टीम: ₹15,000 व व्यक्तिगत पुरस्कार दिए जाएंगे। 

प्रतियोगिता की संभावित प्रतिभागी टीमें....प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से नामचीन टीमें भाग लेंगी, जिनमें प्रमुख रूप से—एसईसी रेलवे बिलासपुर (छत्तीसगढ़), देहरादून हॉस्टल (उत्तराखंड), सागर आर्मी (मध्यप्रदेश), मेरठ (उत्तरप्रदेश), मध्यप्रदेश पुलिस, नरसिंहपुर हॉस्टल (मध्यप्रदेश), संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, साईं रायपुर (छत्तीसगढ़), रविंद्र भारती विश्वविद्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल), युवास वॉलीबॉल अकादमी दिल्ली सहित अन्य टीमें शामिल हैं। इस प्रतियोगिता केअध्यक्ष: संजय कुमार सहक्षेत्र प्रबंधक, चरचामाइन,उपाध्यक्ष:आर.ओ. उपाध्याय, सबीर अली, अशोक लाल,सचिव:सुशील शर्मा, सह-सचिव: महबूब आलम कोषाध्यक्ष: आज़ाद सिंह है प्रतियोगिता सुपर लीग के आधार पर खेली जाएगी, जिसमें फिक्स प्रणाली के तहत मुकाबले आयोजित होंगे।आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि चरचा कॉलरी क्षेत्र पहले से ही खेलों के प्रति अपने लगाव के लिए जाना जाता है। यहां आयोजित होने वाला अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट देशभर में अपनी अलग पहचान रखता है, और अब स्वर्गीय अमर साय स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी इतिहास रचने की ओर अग्रसर दिखाई दे रही है।

निरंतर 13 वर्षों से हो रहा यह आयोजन, खेल समर्पण, अनुशासन और सामाजिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बन चुका है, वहीं महिला वर्ग की अलग प्रतियोगिता इसे और भी ऐतिहासिक व प्रेरणादायी बना रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ