आत्मनिर्भर भारत, हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी अभियान, एस.आई.आर. को लेकर बैठक संपन्न


कोरिया बैकुण्ठपुर - भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छिंदडांड़, बैकुण्ठपुर में आत्मनिर्भर भारत, एस.आई.आर., हर घर स्वदेशी-घर घर स्वदेशी अभियान एवं संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुआ। 

बैठक में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार मेक इन इंडिया से लेकर स्टार्टअप इंडिया, वोकल फॉर लोकल से लेकर आत्मनिर्भर भारत को नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। जब हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे तो न केवल देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उन्हांने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) पर कहा कि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, बी.एल.ए.2 प्रत्येक मतदान केन्द्र में सभी मतदाताओं का गणना पत्रक पूर्ण कर बी.एल.ओ. के पास जल्द से जल्द जमा कराने में सहयोग करें। 

जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने मंडलवार संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा कर आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। 

भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने आगामी कार्यक्रम हेतु आत्मनिर्भर भारत हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम प्रभारियों की घोषणा किया। जिसमें प्रमुख रूप से विद्यालय एवं शिक्षण संस्थान प्रभारी रविशंकर राजवाड़े, निकाय एवं सरकारी प्रतिष्ठान प्रभारी राजेश सिंह, बस स्टैण्ड हेतु स्टॉल प्रभारी शारदा गुप्ता, सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधियां के प्रभारी अनिल साहू, प्रबुद्धजन एवं वशिष्टजन सम्पर्क प्रभारी बसंत राय, सामाजिक प्रतिष्ठान हेतु कार्यक्रम प्रभारी अशोक जायसवाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम प्रभारी कपिल जायसवाल, पदयात्रा एवं घर घर सम्पर्क का व्यापक अभियान हेतु प्रभारी चून्नी पैकरा को बनाया गया है। 

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष बसंत राय, रविशंकर राजवाड़े, चुन्नी  पैकरा, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, कपिल जायसवाल, जिला मंत्री ईश्वर राजवाड़े, शिव कुमारी सोनपाकर, प्रदीप तिवारी, शारदा गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी तीरथ राजवाड़े, सह मीडिया प्रभारी गणेश यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जगनारायण साहू, सह प्रभारी राकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अनिल खटिक, मैनेजर राजवाड़े, रामलखन यादव, राजाराम राजवाड़े, संजय चिकनजूरी, महामंत्री दिनेश साहू उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ