नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी .....नगर पालिका शिवपुर चरचा द्वारा उच्चतम न्यायालय के हालिया दिशा–निर्देशों के अनुपालन में नगर क्षेत्र को आवारा कुत्तों के भय और असुविधा से मुक्त कराने हेतु विशेष अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इस पहल का उद्देश्य नगरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, जन–स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना तथा पशु कल्याण के मानकों का पालन करते हुए कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण व टीकाकरण को प्रभावी बनाना है।नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ कुमार ओझा के नेतृत्व, निर्देशन और सतत् मार्गदर्शन में इंजीनियर आलोक चक्रधारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर हरीश जायसवाल सुपरवाइजर सुरेश, जैनुल एवं स्वच्छता कर्मचारी के द्वारा इस अभियान को सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। उनके स्पष्ट निर्देशों के तहत पालिका की टीम वार्ड–वार अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को सुरक्षित तरीके से पकड़ रही है तथा उनका रेबीज़ टीकाकरण, चिह्नांकन किया जा रहा है।
अभियान में जुटे नगर पालिका के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं। वे न केवल कुत्तों को सुरक्षित तरीके से पकड़ रहे हैं, बल्कि प्रक्रिया के दौरान पशु–कल्याण के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके बाद कुत्तों को पुनः उनके मूल क्षेत्र में ही छोड़ा जा रहा है, ताकि पर्यावरणीय संतुलन बना रहे।नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ कुमार ओझा ने प्रशासन ने बताया कि यह पूरा अभियान उच्चतम न्यायालय के दिशा–निर्देशों के अनुरूप संचालित है।
प्रत्येक कुत्ते का टीकाकरण रिकॉर्ड रखा जा रहा है, जहां भी आवारा कुत्तों की संख्या अधिक है, वहां विशेष टीम भेजी जा रही है, नगरवासियों से भी अपील की गई है कि वे अभियान में सहयोग करें
अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने कहा कि यह प्रयास नगर के नागरिकों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के साथ–साथ पशुओं के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में यह अभियान और भी व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा ताकि पूरे नगर पालिका क्षेत्र को एक बेहतर सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जा सके
नागर पालिका शिवपुर चरचा का यह कदम न केवल न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन है बल्कि जन–हित व जन–सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय पहल भी है।


0 टिप्पणियाँ