कोरिया बैकुंठपुर। शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 23 दिसंबर 2025 को ग्राम पंचायत खोडरी में शासकीय रामानुज महाविद्यालय बैकुंठपुर के प्राचार्य एम सी हिमधर के मुख्य अतिथि एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखार की प्राचार्या श्रीमती पी सिंह के विशिष्ट अतिथि तथा संस्था के प्राचार्य अमृत लाल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शाहिस्ता अंजुम अली के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर में संपन्न हुए विभिन्न क्रियाकलापों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस पर छात्राओं के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ नशा मुक्त भारत के लिए युवा थीम पर आधारित एक लघु नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे इन सात दिनों में जो भी सीखे हैं उसे अपने जीवन में अमल करेंगे। उन्होंने कहा की एनएसएस हमें जीने की कला सिखाती और वास्तविक स्थिति से परिचय कराती है। स्वयं सेविकाओं के लिए यह सात दिवस बच्चों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। विशिष्ट अतिथि श्रीमती पी सिंह ने कहा इस कड़ाके की ठंडी में सात दिवस का विशेष शिविर लगाना चैलेंजिंग की बात है बच्चे विषम परिस्थिति में कैसे अपने आप को ढाल कर आगे बढ़ना है।
इस विशेष शिविर से सीख लेंगे। संस्था के प्राचार्य अमृत लाल गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि यह विशेष शिविर लोगों के वास्तविक परिस्थितियों से परिचय कराती है उन्होंने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना का यह प्लेटफॉर्म बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाने का एक अच्छा माध्यम है। बच्चों ने विभिन्न क्रियाकलापों जैसे एंकरिंग, भोजन बनाने का कार्य, योगा, व्यायाम, नशा मुक्ति जागरूकता, स्वास्थ्य जैसे विभिन्न जटिल मुद्दों पर कार्य किया है। उन्हें इसका एक विशेष अनुभव के साथ-साथ ज्ञान आत्मसात करने का पूरा लाभ प्राप्त होगा। ग्रामीण वासियों के साथ मिलजुल कर उन्हें इस बात का एहसास हुआ की कैसे ग्रामीण में रहने वाले लोग अपने जीवन यापन करते हैं। बच्चों ने जागरूकता के माध्यम से कई मुद्दों पर उनसे बात करके एक गहन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है। निश्चित रूप से सभी स्वयं सेविकाएं इन सात दिनों में विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास किए हैं जो आज विदाई समारोह में दिख रहा है। यही हमारी सात दिवसीय विशेष शिविर के सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शाहिस्ता अंजुम अली ने मंच का संचालन किया और भोजन पश्चात मुख्य अतिथि के अनुमति से शिविर का समापन एवं सभी का आधार प्रकट किया।

0 टिप्पणियाँ