आवास निर्माण में गति के लिए हर गांव में हों राजमिस्त्री - डॉ आशुतोष राजमिस्त्री प्रशिक्षण देखने पहुंचे सीईओ जिला पंचायत


कोरिया बैकुंठपुर / देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक परिवार के पक्के मकान को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लागू किया है। इसके तहत पूरे जिले में अभी लगभग 10हजार से ज्यादा हितग्राहियों के पक्के मकान का कार्य प्रगति पर है। आवास योजना ग्रामीण में आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी द्वारा सतत समीक्षा की जा रही है। उनके निर्देशों के तारतम्य में आज जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने जनपद पंचायत सोनहत के विभिन्न ग्राम पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत लटमा में अप्रारंभ एवं द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों का निरीक्षण करते हुए हितग्राहियों से चर्चा की। सीईओ ने उन्हें शीघ्र ही आवास निर्माण करने हेतु प्रेरित किया । अपने निरीक्षण में उन्होंने राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण में लंबे समय से रुचि नहीं ले रहे हितग्राहियों को कड़ी कार्यवाही किए जाने की जानकारी दी।

सोनहत जनपद पंचायत में निरीक्षण करने के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में राजमिस्त्री की कमी को दूर करने के लिए आर सेटी द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण का  निरीक्षण किया। प्रशिक्षु राजमिस्त्रयों से बातचीत कर उनके प्रशिक्षण पर बात की। जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि जिला प्रशासन इस दिशा में लगातार कार्यवाही कर रहा है लक्ष्य अनुसार प्रगति के लिए आवश्यक मानव संसाधन जुटाकर जल्द लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाए। आवास योजना ग्रामीण में प्रगति के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में भरपूर संख्या में कुशल राजमिस्त्री हों, जिससे कार्य बाधित ना हो। 

इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत सोनहत, ज़िला समन्वयक, आवास समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ