शिवपुर-चरचा में नवीनतम ‘अटल परिसर’ का भव्य लोकार्पण 25 दिसंबर को ........ अटल परंपरा को समर्पित एक और सौगात....... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वर्चुअल रूप से करेंगे लोकार्पण,....... नगरवासियों में उत्साह.......



नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट 

कोरिया चरचा कालरी...... भारत रत्न से सम्मानित, देश के सर्वप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस 25 दिसंबर के पावन अवसर पर नगर पालिका शिवपुर-चर्चा द्वारा लाखों रुपये की लागत से निर्मित नवीनतम अटल परिसर का लोकार्पण किया जाएगा। इस परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जो आने वाली पीढ़ियों को उनके विचारों और आदर्शों की प्रेरणा देती रहेगी।लोकार्पण कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से संपन्न होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री  अरुण साव करेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस देशभर में सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जो उनके पारदर्शी, जनकल्याणकारी और दूरदर्शी शासन की स्मृति को जीवंत रखता है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जयसवाल ने समस्त नगरवासियों को इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करते हुए कहा कि अटल परिसर नगर के विकास, सांस्कृतिक चेतना और प्रेरणा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पालिका प्रशासन द्वारा व्यापक और सुव्यवस्थित तैयारियां की गई हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी : प्रेरणा के शाश्वत स्रोत. .. ......स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने कविता, विचार और कर्म—तीनों से राष्ट्र को दिशा दी। सरल व्यक्तित्व, ओजस्वी वाणी और राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने वाली उनकी राजनीति आज भी जन-जन को प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सुशासन, राष्ट्रीय एकता, विकास और विदेश नीति में भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

शिवपुर-चर्चा में अटल परिसर का लोकार्पण न केवल एक विकासात्मक उपलब्धि है, बल्कि यह अटल जी के विचारों को श्रद्धांजलि भी है, जो सदैव राष्ट्रनिर्माण के पथ पर हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ