चिरमिरी। मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल के अंतर्गत नगर पंचायत जनकपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जंगली भालू की मौजूदगी से आम नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ था। भालू के रिहायशी क्षेत्र के समीप विचरण करने से जन-धन की संभावित क्षति की आशंका को देखते हुए वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया था।
वनमण्डलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ के आदेश के परिपालन में तथा उपवनमण्डलाधिकारी जनकपुर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी कुवांरपुर के कुशल नेतृत्व में विशेष रेस्क्यू टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में सतत निगरानी रखते हुए भालू की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। 22 दिसंबर 2025 को वन विभाग की टीम ने पूरी सावधानी एवं कुशलता के साथ जंगली भालू को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया।
रेस्क्यू अभियान के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि अथवा पशु को नुकसान न पहुंचे। पशु चिकित्सकों की निगरानी में भालू के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें वह पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ पाया गया। इसके पश्चात वन विभाग की टीम द्वारा भालू को उसके प्राकृतिक आवास में वापस पहुंचाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
रेस्क्यू किए गए भालू को गुरू घासीदास–तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व के घने जंगल में सुरक्षित एवं शांत वातावरण में कुशलतापूर्वक छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक जीवन चक्र के अनुसार स्वतंत्र रूप से विचरण कर सके। पूरी कार्रवाई का पंचनामा तैयार किया गया तथा रेस्क्यू एवं जंगल में छोड़े जाने की प्रक्रिया का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया।
वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वन्य जीवों के दिखाई देने की स्थिति में घबराएं नहीं और तत्काल वन विभाग को सूचना दें, जिससे समय रहते उचित कार्रवाई कर मानव एवं वन्य जीवों के बीच सामंजस्य बनाए रखा जा सके।

0 टिप्पणियाँ