विश्व पोलियो उन्मूलन दिवस पर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, विधायक रेणुका ने नवजात को अपने हाथों से पिलाया पोलियो,


कोरिया बैकुंठपुर / कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के नेतृत्व में कोरिया जिले में विश्व पोलियो उन्मूलन दिवस के अवसर पर "पल्स पोलियो अभियान" का शुभारंभ किया गया।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष  मोहित पैकरा और जनपद पंचायत सीईओ की उपस्थिति में बैकुंठपुर के ओड़गी स्कूल पोलियो बूथ से बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की।

 सोनहत विकासखंड के ग्राम घुघरा पोलियो बूथ में सोनहत-भरतपुर विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने अपने हाथों से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।

जिले में कुल 34,668 बच्चों को इस अभियान में पोलियो की खुराक दी जाएगी। विकासखंड बैकुंठपुर में 157, सोनहत में 100 तथा तहसील बचरापोडी में 84 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां पहले दिन बच्चों को ड्रॉप पिलाई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि कोरिया जिला तथा छत्तीसगढ़ राज्य को पूर्णतः पोलियो मुक्त बनाने एवं वाइल्ड पोलियो वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से यह अभियान आयोजित किया गया है। 

कोई भी बच्चा पोलियो से ग्रसित न हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनसमुदाय ने सक्रिय सहभागिता निभाई जा रही है।

पहले दिन छूटे हुए बच्चों को मॉप-अप दिवस (द्वितीय एवं तृतीय दिवस) पर स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा, ताकि अंतिम बच्चे तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ