उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के तहत रविवार को हुआ महापरीक्षा का आयोजन


कोरिया बैकुंठपुर / राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कंडिका 23 ‘सबके लिए शिक्षा’ के अनुरूप आयोजित उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के महापरीक्षा दिवस पर जिलेभर में विशेष उत्साह देखा गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार इस परीक्षा को सफल व व्यापक बनाने के लिए पूर्व में ही कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए थे।

जिले के विभिन्न ग्रामों में मशाल रैली, कोटवारों द्वारा मुनादी, दीवारों पर जनजागरण नारे तथा जन-जागरूकता रैलियों के माध्यम से शिक्षार्थियों को परीक्षा में अनिवार्य उपस्थिति हेतु प्रेरित किया गया। इन प्रयासों ने गाँव–गाँव और घर–घर तक अभियान का संदेश पहुँचाकर साक्षरता के महत्व को गहराई से स्थापित किया।

303 परीक्षा केंद्रों में हुआ महा आयोजन,

उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत इस वर्ष जिले के 303 परीक्षा केंद्रों में महापरीक्षा का व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया। परीक्षा प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में परीक्षा का शुभारंभ किया गया। प्रमुख केंद्रों में व्यवस्था का सतत निरीक्षण किया गया और परीक्षार्थियों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गईं।

77 वर्ष की बुजुर्ग बना प्रेरक-परीक्षा में उत्साहपूर्वक शामिल हुए,

इस महापरीक्षा की सबसे प्रेरणादायक झलक 77 वर्षीय मटूक लाल (टेंगनी, संकुल – मनसुख ब) रहे जो इस परीक्षा में शामिल हुए। इसी तरह एक बुजुर्ग महिला अपनी पोती के साथ परीक्षा देने पहुँचीं। उन्होंने बताया कि उम्र चाहे जो हो, सीखना हमेशा संभव है। उनके इस उत्साह ने परीक्षा केंद्र में उपस्थित सभी को प्रेरणा दी।

इसी प्रकार 65 वर्षीय सीताराम और उनकी 65 वर्षीय पत्नी प्राणपति (प्राथमिक शाला लालमटिया) भी इस महाअभियान में शामिल होकर साक्षरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

सीमा क्षेत्र गोयनी में भी हुआ उत्साहपूर्ण आयोजन,

जिले के उत्तर में स्थित छत्तीसगढ़–उत्तर प्रदेश सीमा से लगे गोयनी ग्राम (संकुल केंद्र – रामगढ़ सी) के परीक्षा केंद्र में भी उल्लेखनीय सहभागिता रही।

यहाँ परीक्षार्थियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया तथा उन्हें साक्षरता प्राप्त कर अपने जीवन को और सरल, सुगठित बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सीमा क्षेत्र होने के बावजूद यहाँ लोगों ने बढ़-चढ़कर परीक्षा में हिस्सा लिया, जिससे अभियान की पहुँच और प्रभाव दोनों स्पष्ट रूप से दिखाई दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ