कोरिया बैकुंठपुर / अमीन भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापम एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए विस्तृत दिशा-निर्देशों तथा कड़े प्रबंधों के बीच रविवार को परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कोरिया जिले में कुल 4,738 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनके लिए 18 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे।
परीक्षा दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुई, जबकि केंद्रों के मुख्य द्वार 11:30 बजे समय पर बंद कर दिए गए। इस दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी की व्यवस्थित फिस्किंग की गई तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र का अनिवार्य रूप से सत्यापन भी किया गया। सुरक्षा और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
रविवार को आयोजित इस परीक्षा में कुल 3,499 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं 1,239 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अब सभी अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

0 टिप्पणियाँ