नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी.......नगर पालिका शिवपुर-चर्चा क्षेत्र के बेरोजगार शिक्षित एवं अशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु पालिका क्षेत्र के सामाजिक एवं व्यापारिक संगठन चरचा बचाव मंच ने नगर पालिका परिषद शिवपुर-चर्चा के माननीय अध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी वशीष्ठ कुमार ओझा को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित शासकीय भूमि पर व्यावसायिक दुकानों के निर्माण की मांग की है।ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत खसरा क्रमांक 699 (चरचा कालरी प्रवेश द्वार के समीप) तथा खसरा क्रमांक 778 (चर्चा थाना के सामने, मनेंद्रगढ़ मार्ग पर) स्थित शासकीय भूमि वर्तमान में अनुपयोगी पड़ी है। यदि इन स्थानों पर दुकानें निर्मित की जाती हैं, तो इससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, साथ ही कई परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
चर्चा बचाव मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि रोजगार के अभाव में क्षेत्र के युवा पलायन को मजबूर हैं। दुकानों के निर्माण से न केवल युवाओं को स्थायी आजीविका मिलेगी, बल्कि नगर पालिका को भी किराया व कर के रूप में अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।इस अवसर पर चर्चा बचाव मंच के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश्वर चंद्रा एवं संगठन सचिव मोहम्मद आरिफ उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया।उल्लेखनीय है कि चर्चा बचाओ मंच पूर्व में भी चरचा-कटघोड़ी सड़क मार्ग निर्माण, नर्सिंग कॉलेज की स्थापना सहित कई जनहित एवं विकास से जुड़े मुद्दों पर निरंतर प्रयास करता आ रहा है और क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध।

0 टिप्पणियाँ