पुलिस कर्मी के आतंक से दहशत में कालोनीवासी, महिलाओं ने की सुरक्षा की मांग......... — कानून की रक्षा करने वाले ही कानून तोड़ रहे...... तोड़फोड़, गाली-गलौज, धमकी और महिलाओं से दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप...... शिकायत के बाद और उग्र हुआ व्यवहार, पीड़ित परिवारों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग........

 

नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा कालरी........चर्चा थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चा कालरी के विभागीय आवास क्रमांक 1224 में अवैध रूप से निवास कर रहे सोनहत पुलिस थाना में पदस्थ केशव सोनवानी द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को तार-तार करने वाली हरकतों के गंभीर आरोप लग रहे हैं। पुलिस का धर्म समाज में शांति व सुरक्षा बनाए रखना होता है, किंतु स्वयं पुलिस कर्मी का यह रवैया आम नागरिकों के जीवन को असुरक्षित बना रहा है।

स्थानीय पीड़ित परिवार व निवासियों के अनुसार सोनवानी अक्सर अपने पुलिसिया रौब का दुरुपयोग कर विवेकानंद कालोनी में सार्वजनिक रूप से गालियाँ देता है, लोगों को मारपीट की धमकी देता है और दहशत फैलाता है। उसके साथ उसकी पत्नी भी अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर विवाद और बढ़ाती है।पांच दिन पूर्व केशव सोनवानी अपने पड़ोसी कर्मचारी के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर चुका है, वहीं  आसपास रहने वाली महिला के साथ उसकी पत्नी के द्वारा मारपीट की घटना की शिकायत पुलिस थाने चर्चा में  की गई है। इन घटनाओं की सूचना चर्चा थाना में देने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होना स्थानीय लोगों के लिए चिंताजनक है।केशव सोनवानी के द्वारा लगातार सार्वजनिक रूप से गाली गलौज करने,मारपीट की धमकी देने, वह पुलिसिया रोब झाड़ने से स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि कालोनी में रहने वाले आम कर्मचारी और उनके परिवारजन भयवश अपने घरों के दरवाजे बंद कर भीतर रहने को मजबूर हैं।

महिलाओं के विरुद्ध अभद्र एवं बेहद अश्लील आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जाना सामाजिक मर्यादाओं का खुला उल्लंघन है।

इसके अतिरिक्त केशव सोनवानी के द्वारा बच्चों के सामने अश्लील भाषा और हिंसक व्यवहार से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है, जिसकी जिम्मेदारी निश्चित रूप से दोषी व्यक्तियों पर होगी।

सूत्रों के अनुसार  सोनवानी ने अपनी बोलेरो वाहन में पुलिस सायरन लगाकर रखा है, जिसे वह समय-समय पर बजाकर लोगों में डर पैदा करता है। कॉलोनी में रहने वालों ने कई बार उसकी गाड़ी में सायरन की आवाज सुनी है सायरन का दुरुपयोग कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है, फिर भी इस पर किसी स्तर से रोक नहीं लगाई गई है। इसी क्रम में चरचा कालरी  के उक्त विभागीय आवास में अवैध रूप से कब्जा कर रहना,निशुल्क पानी बिजली का उपयोग करना भी अपराध की श्रेणी में है इसकी जानकारी केशव सोनवानी को है बावजूद इसके उसे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसने पुलिस की वर्दी पहन रखी है। 

विवेकानंद कॉलोनी के पीड़ित परिवारों ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है। किंतु इसके पश्चात दोनों पति-पत्नी और भी उग्र हो गए एवं मोहल्ले में खुलेआम गाली-गलौज एवं धमकी जारी रखी। वायरल वीडियो में उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि तुम लोग हमारी शिकायत एसपी साहब से करते हो, इतना ही नहीं, लोगों को ‘अत्याचार अधिनियम में फँसाने’ की चेतावनी दी जाती है, जिससे समाज में तनाव और भय का वातावरण निर्मित हो रहा है।विवेकानंद कॉलोनी में केशव सोनवानी के घर के आसपास रहने वाले कॉलरी कर्मचारी जब कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हैं तो घरों में महिलाएँ व बच्चे अकेले रहते हैं, और ऐसी स्थिति में किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सोनवानी दंपत्ति पर होगी, ऐसा स्थानीय नागरिकों ने स्पष्ट कहा है।

यह मामला न केवल पुलिस विभाग की साख पर प्रश्नचिह्न लगाता है बल्कि आम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों और सम्मान को भी ठेस पहुँचाता है। कोरिया पुलिस विभाग की स्वच्छ छवि को धूमिल करने वाला यह आचरण स्पष्ट रूप से विभागीय नियमों सामाजिक मर्यादाओं एवं नागरिक अधिकारों के विपरीत है अतः समाज एवं पुलिस की सकारात्मक छवि को बचाने के लिए उच्चस्तरीय और निष्पक्ष कार्रवाई अत्यंत आवश्यक हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ