भागीरथिसुखदायिनि मातस्तवजलमहिमा निगमे ख्यातः। नाहं जाने तव महिमानंपाहि कृपामयि मामज्ञानम्॥


कोरिया छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ शासन का पूरा मंत्रिमंडल आज प्रयागराज संगम में स्नान कर पुण्य का भागीदार  बनने के दिशा में सराहनीय योगदान किया। 


निश्चित तौर छत्तीसगढ़ सरकार एवं छत्तीसगढ़ की आम जनता के लिए के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।  सरकार के द्वारा दिए गए इस निर्णय से छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की सोच सराहनीय है।


  इस महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के राजपाल  रमेन डेका,  मुख्यमंत्री  Vishnu Deo Sai, विधानसभा अध्यक्ष Dr Raman Singh एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय  Kiran Singh Deo स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सपरिवार सहित मंत्रिमंडल के साथीगण, विधायकगण , सांसदगण एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ भांचा राम की भूमि प्रयागराज पहुंचकर आस्था, परंपरा और संस्कृति के महासंगम महाकुंभ त्रिवेणी संगम में सपरिवार पवित्र स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ