शराबी वाहन चालक ने मचाया कहर,..... कई वाहनों को मारी ठोकर,,....


नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा कालरी....... नगर पालिका शिवपुर चर्चा के वार्ड क्रमांक 15 क्षेत्र अंतर्गत कॉलरी की पूर्वी नेपाल गेट स्थित  एक आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। घटनास्थल पर उपस्थित नागरिकों के  अनुसार वाहन चालक शराब के नशे में था, जिससे घटना भयावह हो गई। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सौभाग्य से इस हादसे में किसी के घायल होने या जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई।जानकारी के अनुसार  एक्सेल सिक्स कार  (रजिस्ट्रेशन CG-16CQ-2252) को वार्ड क्रमांक 7 रूप नगर कॉलोनी निवासी प्रदीप खलको पिता: जयसूरिया खलको  चला रहा था। उसके साथ कार में तीन अन्य युवक भी सवार थे, जो उस समय शराब के नशे में थे। चालक के नशे में होने व वाहन की तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित वाहन चालक ने कॉलोनी के एक आवास के गेट पर जोरदार टक्कर मारी जिससे गेट के सामने खड़े दो अन्य दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो  इसके  पश्चात कार सड़क के किनारे राखी एक सीमेंट के बेंच से टकराई जिससे सीमेंट की बेंच चकनाचूर हो गई और ठोकर से क्षति पहुंचने से गाड़ी भी बंद हो गई गाड़ी बंद होने के की वजह से वाहन चालक भाग नहीं सका और वहां उपस्थित लोगों ने उसे पकड़ लिया इस दौरान गाड़ी में बैठे तीन अन्य युवक भागनिकले। 

पूर्वी नेपाल गेट स्थित आवासीय  कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं व बच्चे अक्सर बाहर घूमते रहते हैं किंतु घटना के समय दोपहर होने और तेज गर्मी की वजह से कोई भी सड़कपर नहीं t और इस घटना में सौभाग्य से कोई जनहानि या आकस्मिक क्षति नहीं हुई। अनियंत्रित कार द्वारा कई वाहनों को ठोकर मारने और भारी नुकसान के बीच किसी का भी घायल ना होना महज चमत्कार ही कहा जा सकता है।हादसे की जोरदार आवाज सुनकर कॉलोनी के निवासी घटनास्थल पर दौड़ आए और तेज रफ्तार वाहन को रोकने की कोशिश करने लगे। उन्होंने चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि कार में सवार तीनों युवक भागने में कामयाब रहे। इस दौरान चालक से पूछताछ भी की गई, जिससे घटना की वजह का पता चला।

घटना की सूचना मिलते ही चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पांडे, ए.एस.आई अनिल सोनवानी, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र तिवारी  आरक्षक सतीश सिंह समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने जानकारी दी कि  चालक का मेडिकल कराते हुए MLC रिपोर्ट तैयार कराई और वाहन को जब्त कर  मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 185, 130 एवं 77(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस कॉलोनी में महिलाएं और बच्चे अक्सर सड़क किनारे या सड़क पर ही बैठे समय बिताते हैं। ऐसे में तेज रफ्तार वाहन की यह घुसपैठ बड़ा हादसा मचा सकती थी। इसलिए वे हादसे को और भी चिंताजनक मान रहे हैं, क्योंकि सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।

नेताओं पर मनमानी के लगे आरोप .... चरचा क्षेत्र के नागरिकों का आरोप है कि शराबी वाहन चालकों के द्वारा पूर्व में कई घटनाएं घटित की गई है जिसमें कई युवा लोगों की समय मृत्यु भी हो गई जब भी पुलिस शराबी चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती है, कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि आरोपी को बचाने का प्रयास करते हैं।  घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय निवासियों ने कहा कि यहां भी ऐसा हुआ, जब कुछ नेताओं ने अपना रसूख दिखाते हुए आरोपी वाहन चालक की मदद करने की कोशिश कर  जानबूझकर सार्वजनिक सुरक्षा की अनदेखी कर रहे थे। उन्होंने इन जनप्रतिनिधियों की कड़ी आलोचना की है और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि अपराधियों को बचाने वाले नेताओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम कसी जा सके। कार्रवाई के अभाव में आरोपियों का हौसला और बढ़ जाता है जिससे वे भविष्य में और भी  बड़ी घटनाओं का अंजाम देने लगते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ