नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी ...........नगर पालिका शिवपुर चर्चा के वर्तमान कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष के विरुद्धअविश्वास प्रस्ताव के प्रति सम्ममिलन हेतु निर्धारित तिथि23 अगस्त शुक्रवारको पार्षदों के द्वारा किए जाने वाले मतदान हेतु प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है पालिका के दोनों रास्तों पर बैरिकेडिंग की जा रही है प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा किसी के भी आने जाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी निर्वाचन के दौरान पारदर्शिता हेतु वीडियो ग्राफी भी की जाएगी मुख्य नगर पालिका मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम रत्नेश ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पालिका कार्यालय में मतदान करने वाले पार्षदों और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा किसी को भी अंदर आने की आने की अनुमति नहीं है।
निष्पक्ष और निर्विवाद निर्वाचन हेतु अपर कलेक्टर एस.डी.एम सहित प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका कार्यालय व परिसर की जांच कर रहे हैं इसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु कोरिया पुलिस के उच्च अधिकारी वी चर्चा थाना के थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने भी सुरक्षा व्यवस्था एवं संभावित परिस्थितियों को दृष्टिगत करते हुए सभी प्रकार की कार्रवाई हेतु पूर्व तैयारी कर ली है।
नगर पालिका शिवपुर चर्चा की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती लाल मुनी यादव के विरुद्ध पालिका के भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष राजेश सिंह व पार्षदों के द्वारा कलेक्टर कोरिया के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अविश्वास प्रस्ताव की मांग की गई थी इसके प्रति कलेक्टर कार्यालय के द्वारा 23 अगस्त के दिन सुबह 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में सम्ममिलन करने का निर्देश जारी किया गया है अविश्वास प्रस्ताव के दौरान दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में उपस्थिति की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ