नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कॉलरी.............महाजन स्टेडियम में चल रहे 49 वें अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के 11 वें दिन गुरुवार को प्रतियोगिता का दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला सेल बोकारो झारखंड और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच खेला गया मैच के मुख्य अतिथि सौम्य महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती पूनम झा, सचिव श्रीमती मोनिका मंजरी, संध्या रामावत, विवाह विभा सिंह, कमलजीत कौर,अंजू लाल ने खिलाड़यो से परिचय प्राप्त कर राष्टीय गान के साथ मैच की शुरूआत करवाई। मैच के पूर्व डॉ.बिराजी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किया, साथ ही सह क्षेत्र प्रबंधक जितेन्द्र कुमार ने सौम्य महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती पूनम झा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मैच के पहले हाफ में सेल बोकारो (झारखंड) की टीम को शानदार गोल करने का अवसर मिला, जिसे बोकारो टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 कृष्णा हेमरम ने खेल के 33 वे मिनट में गोल कर अपने टीम को 1-0 कि बढ़त दिलाई।वही बोकारो टीम को दुसरा गोल करने का लगातार मोका मिला पर गोल करने से चूक गया।मध्यांतर तक सेल बोकारो (झारखंड) की टीम 1-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में सेंट्रल रेलवे नागपुर की टीम ने गोल करने के लिए आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन बोकारो के डिफेंस को भेदने में असफल रही। झारखंड टीम दबाव बनाकर खेल रही थी। मध्यांतर के 25 वे मिनट में सेंट्रल रेलवे नागपुर टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 28 साहिल ने जबरदस्त गोलकर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया किया।मैच समाप्त होने से 10 मिनट पहले नागपुर खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 मिशाल पी.के. ने अपने टीम के लिए शानदार शॉट मार कर दुसरा गोल कर दिया जिससे नागपुर की बढ़त 2-1 हो गई। और यह बढ़त खेल समाप्ति के पश्चात विजय में बदल गई प्रतियोगिता में आज तक जितने भी मैच हुए उनमें सबसे ज्यादा रोमांचकारी मैच यह मैच रहा स्थानीय खेल प्रेमी दर्शकों की सहानुभूति सेल बेकार बोकारो की टीम के साथ नजर आई सेमीफाइनल मैच देखने हजारों कि संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
मिशाल बने मैन ऑफ द मैच के विजेता.....सेंट्रल रेलवे नगपुर की जीत के हीरो जर्सी नंबर 10 मिशाल पीके रहे, जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौम्य महिला मंडल के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। मैच के निर्णायक पप्पू कुमार, आकाश टंडन, दिपेश डे, विजय विश्वकर्मा ने निभाई।आयोजन समिति अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष एमएच खान, संदीप कुमार, सचिव डॉ. अशोक विराजी, सह सचिव धर्मेन्द्र सिंह, अशोक निर्मलकर, कोषाध्यक्ष मो. रेयाज अहमद, नकी अहमद सहित श्रमसंघ प्रतिनिधि रहे।
शुक्रवार 14 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला........ इस टूर्नामेंट के बारहवें व अंतिम दिन शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे से फाइनल मुकाबला एम.के.एफ.सी बक्सर (बिहार) और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच खेला जाएगा,
0 टिप्पणियाँ