नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी..... नगर पालिका शिवपुर चर्चा के उपाध्यक्ष राजेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष अरुण जायसवाल व अन्य पार्षदों के द्वारा कांग्रेस समर्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लाल मुनि यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की मांग पर पालिका कार्यालय में पीठासीन चुनाव अधिकारी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम,,, की उपस्थिति में निर्धारित समय में सम्मिलन संपन्न किया गया लगभग 2 घंटे तक चले मतदान की प्रक्रिया के पश्चात घोषित परिणामों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 पार्षदों ने समर्थन किया वही कांग्रेस की अध्यक्ष के साथ मात्र दो पार्षद ही नजर आए इस तरह नगरी निकाय की सत्ता कांग्रेस के हाथों से निकल गई नगर पालिका के पार्षदों ने हीं कांग्रेसी हुकूमत को गिरा कर रख दिया।
यह है बागी पार्षद.... नगर पालिका शिवपुर चर्चा के कांग्रेसी पार्षद लाल मोहम्मद, प्रदीप तिवारी, श्रीमती संतोषी एक्का वह निर्दलीय पार्षद व निर्दलीय पार्षद कुमोद मिश्रा श्रीमती रामकली पाल जिन्होंने पिछले अध्यक्ष चुनाव में श्रीमती लाल मुनि यादव को समर्थन दिया था व यह सभी विगत 10 दिनों से चर्चा से बाहर थे और इन सभी का और इन सभी का मोबाइल भी बंद था यह शहज समझा जा सकता है कि अचानक एक साथ सभी के मोबाइल फोन बंद क्यों हो गए सूत्रों के अनुसार यह सभी पार्षद भाजपा के पांच पार्षदों के साथ थे अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के समय अध्यक्ष लालमणि यादव के साथ कर चार- पार्षद थे अर्थात अध्यक्ष को मिलाकर पांच की संख्या होती है किंतु इनमें से भी दो पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी इससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस अध्यक्ष के प्रति पार्षदों का विश्वास नहीं रहा।
छावनी में बदल नगर पालिका क्षेत्र .......पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने से भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल आमने-सामने हो गए थे इस वजह से प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में था हर चौक चौराहा में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई पालिका परिसर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल मौजूद था।
मनमानी तानाशाही की वजह से हारी कांग्रेस........ भाई वर्ष पूर्व ढाई वर्ष पूर्व नगर पालिका में कांग्रेसी सत्ता के काबिज होने के पश्चात जमकर मनमानी का दौर चला पालिका के अधिकारियों के साथ दिया अभद्र व्यवहार किया जाता था पालिका अध्यक्ष की जगह अन्य लोगों के द्वारा पालिका की बागडोर संभाल ली गई थी नगर पालिका के कर्मचारी बेहद भयभीत रहते थे में रहते थे मनमाने तरीके से टेंडर किए जाते थे पार्षदों को भी बेवजह डांट फटकार लगाई जाती थी वार्डन के विकास कार्य में भी मनमानी की जाती थी यही वजह है कि अंदर-अंदर आक्रोश बढ़ता गया और कांग्रेस को समर्थन देने वाले पार्षद भाजपा की ओर चले गए।
भैया लाल राजवाड़े विधायक बैकुंठपुर श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन सुकुमारी जायसवाल जिला अध्यक्ष भाजपा कोरिया शैलेश शिवहरे उपाध्यक्ष भाजपा कोरिया, बसंत राय ,अनुराग दुबे,मनोज गुप्ता ,दशरथ मोदी ,श्याम नारायण यादव ,अभिमन्यु , सचिन मलिक ,उर्मिला सिंह अध्यक्ष महिला मोर्चा शिवपुर चर्चा दीपा विश्वकर्मा कुंती चक्रधारी शिल्पा शर्मा सीमा सिंह सीमा सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित है वहीं पालिका कार्यालय के दूसरे छोर में अंबिका सिंह योगेश शुक्ला वेदांत तिवारी आशीष सहित कांग्रेसी जन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ