नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी....... बैकुंठपुर क्षेत्र में आयोजित अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप प्फुटबॉल प्रतियोगिता व बैकुंठपुर क्षेत्र में खेलों के विकास के संबंध मेंएसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक बी.एन. झा ने कहा कि अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता सिर्फ बैकुंठपुर क्षेत्र के लिए ही नहीं अपितु पूरे कोल इंडिया के लिए गौरव है यह प्रतियोगिता अपने आप में अनेक उपलब्धियो के साथ कई विविधताओं को भी समाहित किए हुए हैं फुटबॉल का खेल हमारे श्रम वीरों के जीवन में बहुत बड़ी प्रेरणा देता है फुटबॉल सिर्फ खेल नहीं बल्कि टीमवर्क का जीता जागता उदाहरण है इस खेल में टीम के सभी 11 खिलाड़ी एकजुट होकर तालमेल और समन्वय के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करते हैं इस खेल की सबसे बड़ी सीख यह है कि व्यक्तिगत कौशल के साथ-साथ टीम के सभी सदस्यों का सामूहिक प्रयास ही जीत का असली आधार होता है प्रकृति के विरुद्ध ,विषम परिस्थितियों में कोयला खदान के अंदर कोयला खनन और उत्पादन हेतु टीमवर्क की बेहद जरूरत होती है फुटबॉल के खेल के माध्यम से हमारे कर्मचारियों को लक्ष्य प्राप्ति में सहायता ,नेतृत्व कौशल का विकास ,विश्वास एवं सहयोग का मजबूत होना और इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
फुटबॉल हमें सिखाता है कि व्यक्तिगत प्रयास तब तक अधूरा है जब तक वह टीम के सामूहिक प्रयास का हिस्सा ना हो फुटबॉल का खेल जीवन के हर पहलू में टीमवर्क और सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है चाहे वह खेल का मैदान हो या जीवन के अन्य क्षेत्र सफलता का आधार टीम वर्क है इसलिए फुटबॉल न केवल रोमांचक खेल है बल्कि यह ऐसा सबक है जो जीवन भर साथ रहता है।
हमारा उद्देश्य सिर्फ कोयला उत्पादन करना ही नहीं है हम कोयला खनन के साथ स्थानीय स्तर पर नागरिकों से दिल से जोड़ते हैं, समाज को लेकर चलते हैं ,हमें सततीय विकास करना है ,हम देश को ऊर्जा सिक्योरिटी देते हैं ,इस क्रम में हमने देखा स्थानीय स्तर पर फुटबॉल ज्यादा लोकप्रिय खेल है और ग्रामीण अंचलों में काफी ज्यादा खेला जाता है इसलिए जहां जो खेल लोकप्रिय है उसे उसी स्तर पर बढ़ावा देना है ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चे जिन्हें प्रोत्साहन नहीं मिलता, संसाधन की कमी रहती है ,ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए हम सहयोग करते हैं , बैकुंठपुर क्षेत्र में खेलों के विकास के क्रम में कई खेल आयोजन संपन्न कराए गए हैं चर्चा, बैकुंठपुर, कटकोना ,पांडव पारा में बैडमिंटन वुडन कोर्ट बनाया गया , इसके अतिरिक्त शीघ्र ही जिम प्रारंभ कराया जाएगा।
मैं इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं ,सेशन मेमोरियल गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन व क्षेत्रीय स्तर पर खेलों का विकास मेरे जीवन के अविस्मरणीय क्षण में से है मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात है, इतना बड़ा आयोजन बैकुंठपुर क्षेत्र में होता है, जिसमें हजारों की संख्या में खेल प्रेमी आते हैं अगला साल गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का 50 वां साल होगा और इस गोल्डन जुबली वर्ष को हम और भी बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।
0 टिप्पणियाँ