कोरिया बैकुंठपुर / कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार एवं समाधान शिविर के सम्बंध में प्रेस कांफ्रेंस लेकर मीडिया प्रतिनिधियियो को जानकारी दी। इस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविरों के पहले चरण को व्यापक जन समर्थन मिला है। 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित शिविरों व अन्य माध्यमों से प्राप्त कुल 63,543 आवेदनों में से 51,494 का निराकरण किया जा चुका है, जो कुल आवेदनों का 82 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि मांग से संबंधित 62,457 आवेदनों में से 50,845 का समाधान किया गया है, जबकि शिकायत से संबंधित 1,086 आवेदनों में से 649 का निराकरण हुआ है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन की पहलकदमी और नवाचार से दूरस्थ अंचलों में लोगों तक पहुँचने के लिए समाधान ऑन व्हील्स, सुशासन संगवारी, हेल्पलाइन और सुशासन गीत जैसी पहल की गईं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी आवेदन लिए गए। कलेक्टर ने बताया कि तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से 31 मई तक जिले भर में 17 समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर विभिन्न नगरीय निकायों और जनपद पंचायत क्षेत्रों में आयोजित होंगे। पटना नगर पंचायत में 8 मई, शिवपुर चरचा 15 मई
बैकुण्ठपुर नगर पालिक परिषद 22 मई को है। इसी तरह बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के
बंजारीडांड (5 मई), तोलगा (7 मई), पोड़ी (9 मई), छिंदिया (14 मई), टेंगनी (16 मई), फूलपुर (19 मई), मनसुख (21 मई), मोदीपारा (26 मई), बुढ़ार (28 मई), जमगहना (31 मई)
सोनहत जनपद पंचायत में कटगोड़ी (10 मई), अकलासरई (17 मई), रामगढ़ (23 मई), सलगंवा (30 मई) को समाधान शिविर आयोजित की गई है।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने बताया कि हर शिविर स्थल पर नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।स्वास्थ्य विभाग की टीम, पानी व गर्मी से राहत के लिए आवश्यक सुविधाएँ मौजूद रहेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रमुख विभागों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, नगरीय प्रशासन, खाद्य, कृषि और पशुपालन विभागों से जुड़े आवेदन अधिक संख्या में आए हैं।
इनमें प्रधानमंत्री आवास, सीमांकन, हैंडपंप, महतारी वंदन योजना, जाति/निवास/आय प्रमाण पत्र, बिजली कनेक्शन व उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, और बकरी पालन संबंधी आवेदन प्रमुख हैं।
कलेक्टर ने बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी कभी भी शामिल होकर जनता से संवाद कर सकते हैं। कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग की सराहना की और बताया कि कई मीडिया संस्थानों ने लाभार्थियों की सफलता की कहानियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है, जिससे आम जनता और शासन के बीच विश्वास और सहभागिता बढ़ी है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ