पंचायत चुनाव की सक्रियता चरम पर जिला पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार सक्रिय घर-घर दे रहे हैं दस्तक


कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायती चुनाव जोर पकड़ना शुरू कर दिया है।  कोरिया जिले में सबसे महत्वपूर्ण चुनाव जिला पंचायत कोरिया का है जिला पंचायत के चुनाव में नए परिसीमन में क्षेत्र क्रमांक 01 तथा क्षेत्र क्रमांक 02 क्षेत्र बनने से इन दो क्षेत्र में ही राजनीति चरम पर है।  

जहां क्षेत्र क्रमांक एक में वंदना विजय राजवाड़े सभी उम्मीदवारों से आगे दिख रही हैं।  तो वही क्षेत्र क्रमांक 02 में तीन पंचवर्षीय तक लगातार सरपंच रहने के बाद जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ रहे राजेश पैकरा अभी तक आगे चल रहे हैं। निश्चित तौर पर दो क्षेत्र बनने से आम मतदाताओं को फायदा भी हुआ है।  तो वही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को ज्यादा मेहनत करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व में यह क्षेत्र पूर्व मंत्री एवं विधायक भैया लाल राजवाड़े के पुत्र स्वर्गीय विजय राजवाड़े का अभेद गढ़ हुआ करता था स्वर्गीय विजय राजवाड़े के लोकप्रियता अंदाजा इसी बात से  लगाया जा सकता है कि उनके समर्थक हर गांव गांव में हुआ करते थे।  निश्चित तौर पर स्वर्गीय विजय राजवाड़े के कमी को दूर तो नहीं किया जा सकता है।  लेकिन बंदना विजय राजवाड़े के मेहनत यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र क्रमांक 1 सुरक्षित हाथों में है।


 तो वही क्षेत्र क्रमांक 02 पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार का प्रचार प्रसार कहीं नजर नहीं आ रहा है। इस संबंध में ग्रामीण मतदाताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में बड़े-बड़े पदों पर रहकर लोगों से 5 साल दूर रहने वाले जनपद अध्यक्ष कहीं नजर नहीं आ रही हैं।  जिसे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम मतदाताओं के बीच में इनका कितनी लोकप्रियता है। वहीं पर क्षेत्र क्रमांक 02 में गोंडवाना समर्थित उम्मीदवार जो पूर्व में जिला पंचायत कोरिया के उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए 5 साल कार्य की हैं वह भी प्रचार प्रसार में दिख रहे हैं। मामला चाहे जो भी हो लेकिन कोरिया जिले में जिला पंचायत का चुनाव भाजपा एवं कांग्रेस तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लिए करो या मरो की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।  देखना यह है कि कोरिया जिले के महत्वपूर्ण जिला पंचायत के चुनाव में किन-किन पार्टियों की उम्मीदवार जीत कर आते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ