गणतंत्र दिवस समारोह में सहभागिता के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का आभार


कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में 26 जनवरी को आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के समस्त मीडिया प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और अधिक बढ़ा दिया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के सभी मीडिया साथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

जिला जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि जिले में मीडिया की भूमिका सदैव सकारात्मक, निष्पक्ष एवं जनपक्षधर रही है। पत्रकारिता के क्षेत्र में यहां का इतिहास समृद्ध और गौरवशाली रहा है, जिसमें मीडिया प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया ने न केवल प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य किया है, बल्कि जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर समाज को जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाई है।

जनसंपर्क विभाग ने यह भी उल्लेख किया कि जिले के पत्रकार केवल समाचार संकलन तक सीमित न रहकर सामाजिक सरोकारों, विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और प्रशासनिक प्रयासों को जिम्मेदारीपूर्वक जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उनकी पारखी दृष्टि और जागरूक सोच प्रशासन को भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती है।

विभाग ने विश्वास जताया कि भविष्य में भी मीडिया प्रतिनिधियों का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा और जनहितैषी पत्रकारिता की यह परंपरा सद्भाव, समन्वय और विश्वास के साथ और अधिक सुदृढ़ होगी। जिला प्रशासन और मीडिया के बीच यह सकारात्मक संबंध जिले के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

अंत में जिला जनसंपर्क अधिकारी कोरिया द्वारा पुनः सभी मीडिया प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस समारोह में सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ