कोरिया बैकुंठपुर / पूरे देश के साथ कोरिया जिले में भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण के पश्चात वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए वंदे मातरम् का गायन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अशरफ अंसारी के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में दो महत्वपूर्ण जनहितकारी थीमों पर आधारित झांकी का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
पहली थीम उच्च जोखिम गर्भवती (एचआरपी) महिलाओं की देखभाल पर आधारित रही, जिसमें 'हर मां सुरक्षित, हर प्रसव सुरक्षित' के उद्देश्य को प्रदर्शित किया गया। झांकी के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के समय पर पंजीकरण, नियमित स्वास्थ्य जांच, निःशुल्क सोनोग्राफी एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार की जानकारी दी गई। साथ ही मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए रेफरल सिस्टम को मजबूत करने का संदेश दिया गया।
'छत्तीसगढ़ की महतारी- हम सबकी जिम्मेदारी' मिशन के अंतर्गत समुदाय स्तर पर जन-जागरूकता की भूमिका को भी रेखांकित किया गया।
दूसरी थीम वृद्धजन देखभाल केंद्र (एल्डरली केयर सेंटर) पर आधारित रही। झांकी में राज्य के पहले वृद्धजन देखभाल केंद्र की जानकारी दी गई, जिसकी स्थापना 1 अक्टूबर 2025 को जिला अस्पताल बैकुंठपुर में की गई थी। इस केंद्र के माध्यम से वृद्धजनों को स्वास्थ्य परामर्श, पुनर्वास, पोषण, आयुष चिकित्सा, फिजियोथैरेपी एवं पंचकर्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग की इन दोनों प्रभावशाली झांकियों को निर्णायक मंडल द्वारा सराहा गया, जिसके फलस्वरूप जिला स्वास्थ्य टीम को झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

0 टिप्पणियाँ