जी. एम. रेलवे के निर्देश से रोशन होगा अंडरब्रिज, .......... एक सप्ताह में लगेगी लाइट...... चरचा बचाव मंच की सराहनीय पहल ........, अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का जी. एम. ने लिया औचक निरीक्षण.......



नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट 

चरचा कॉलरी.......बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन से सूरजपुर तक दोहरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के औचक निरीक्षण हेतु सूरजपुर जा रहे साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर ज़ोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश सहित रेलवे के सभी विभागों के उच्च अधिकारियों ने अचानक बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन पर अपनी विशेष ट्रेन रुकवाकर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में विलंब से चल रहे कार्यों व कुछ गुणवत्ता विहीन कार्यों पर  नाराज़गी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने मार्च तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

इस दौरान नगर पालिका शिवपुर  के अध्यक्ष अरुण जायसवाल, चरचा बचाव मंच के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, प्रकाश शर्मा एवं मोहम्मद आरिफ ने जी .एम . रेलवे से चरचा  कॉलरी के अत्यंत महत्वपूर्ण रेलवे अंडरब्रिज में  प्रकाश व्यवस्था की कमी से अवगत कराया, प्रतिनिधियों ने बताया कि अंडरब्रिज में अंधेरे के कारण महिलाओं, स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों को प्रतिदिन दुर्घटना व असुरक्षा का सामना करना पड़ता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जी एम तरुण प्रकाश ने मौके पर ही उपस्थित बिलासपुर ज़ोन के विद्युत विभाग प्रभारी के. के. उपाध्यक्ष  को तत्काल अंडरब्रिज में समुचित प्रकाश व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही समय-सीमा पूछे जाने पर विद्युत विभाग इंचार्ज रेलवे जोन  द्वारा एक सप्ताह के भीतर लाइट लगाने का आश्वासन दिया गया।,उल्लेखनीय है कि नगर पालिका शिवपुर चरचा की आबादी लगभग 25 हजार है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से चरचा  कॉलरी को जोड़ने वाला यह अंडरब्रिज प्रतिदिन हजारों नागरिकों, विद्यार्थियों और यात्रियों के लिए जीवनरेखा है। रेलवे की संपत्ति होने के कारण यहां नगर पालिका द्वारा स्थायी कार्य कर पाना संभव नहीं था। हालांकि अध्यक्ष अरुण जायसवाल द्वारा अस्थायी रूप से कुछ लाइटें लगवाई गई थीं, जो पर्याप्त नहीं थीं।जी एम रेलवे से हुई सार्थक चर्चा के बाद अब यह बहुप्रतीक्षित समस्या शीघ्र समाधान की ओर बढ़ गई है और उम्मीद है कि जल्द ही अंडरब्रिज पूरी तरह रोशनी से जगमगाएगा।

 निरीक्षण के दौरान  रेलवे क्षेत्र में किए जा रहे घटिया नाली निर्माण,सी सी रोड निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

चरचा  बचाव मंच द्वारा नगर पालिका शिवपुर चर्चा के स्थायित्व व क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं इन प्रयासों के तहत चरचा  कटघोरी मार्ग प्रारंभ करने, कोरिया जिला स्तरीय कार्यालय चरचा में खोलने , विद्युत व्यवस्था के कमी व अन्य कई समस्याओं के निदान हेतु किए जा रहे  प्रयासों के प्रति नागरिकों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है।जनहित में किए मंच के द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों के लिए क्षेत्रवासियों ने चरचा बचाव मंच की सराहना की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ