कोरिया बैकुंठपुर । सरगुजा संभाग की सांस्कृतिक धरती पर पहली बार इंडियन आइडल से प्रसिद्धि प्राप्त सिंगर खुशबू शर्मा एवं साजन की मधुर आवाज़ गूंजने जा रही है। इस अवसर पर वर्ष 2026 के स्वागत में एक भव्य न्यू ईयर इवेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, जो जिलेवासियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। यह शानदार कार्यक्रम होटल पिस्ता इन रेस्टोरेंट एंड बार, नगर पंचायत पटना, विकासखंड बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) में आयोजित होगा।
आयोजक मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सांगीतिक कार्यक्रम 4 जनवरी 2026, रविवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे से होगी, जो देर रात 2:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान इंडियन आइडल सिंगर खुशबू शर्मा अपनी सुरीली आवाज़ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी, वहीं साजन भी अपनी प्रस्तुति से समां बांधेंगे। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम सरगुजा संभाग के संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम साबित होगा।
कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। होटल पिस्ता इन फैमिली होटल द्वारा पहली बार इतने बड़े स्तर पर सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य नए वर्ष का स्वागत संगीत, मनोरंजन और उल्लास के साथ करना है, ताकि स्थानीय लोगों को बड़े शहरों जैसा अनुभव अपने ही क्षेत्र में मिल सके।
टिकट व्यवस्था भी आम जनता को ध्यान में रखते हुए रखी गई है। सामने की सीटों का टिकट मूल्य 300 रुपये तथा पीछे की सीटों का टिकट मूल्य 200 रुपये निर्धारित किया गया है। आयोजकों ने जिलेवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस भव्य कार्यक्रम का आनंद लें।
यह आयोजन पिस्ता इन फैमिली होटल, नगर पंचायत पटना, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) द्वारा किया जा रहा है।




0 टिप्पणियाँ