सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में पारदर्शी कार्यवाही...... 1002 नागरिकों के दस्तावेजों की हो रही जांच........ कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंच रहे मतदाता..... पालिका क्षेत्र में एस आई आर के प्रति विशेष........



नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट 

कोरिया चरचा कालरी.....केंद्र सरकार एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में प्रारंभ की गई विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) प्रक्रिया को लेकर कोरिया जिले के नगर पालिका शिवपुर-चर्चा क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में उल्लेखनीय उत्साह देखने को मिल रहा है।प्रक्रिया के प्रथम चरण के पश्चात मतदाता सूची में नाम जोड़ने व  दावा आपत्ति की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को स्थानीय नागरिक लोकतंत्र के लिए आवश्यक मानते हुए बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।वर्ष 2003 की मूल मतदाता सूची में जिन नागरिकों के नाम दर्ज नहीं थे, उनके नाम जोड़ने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य दस्तावेजों के आधार पर नाम जोड़ने और दावा-आपत्ति की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में नगर पालिका शिवपुर-चर्चा कार्यालय में 5 जनवरी से 14 जनवरी तक विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है।

पहले दिन 123 नागरिकों के दस्तावेजों की करनी थी जांच...... सोमवार दिनांक 5 जनवरी को आयोजित शिविर में उमझर, तिलवनडांड ,नगर-एक, नगर-दो, जगतपुर, रटागा सहित लगभग आठ क्षेत्रों के 123 नागरिक के नाम जोड़ने वह दस्तावेजों की जांच होनी थी जिसमें 85 नागरिक पहुंचे वह अपने दस्तावेज प्रस्तुत किया  इस दौरान सभी संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने मतदाताओं को प्रपत्र भरने, दस्तावेज तैयार करने, त्रुटि सुधार एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।उपस्थित नागरिकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी श्री वशिष्ठ कुमार ओझा के समक्ष गहन जांच की जा रही है, जिसके उपरांत ऑनलाइन प्रविष्टि की कार्यवाही संपन्न की जा रही है।

1002 नागरिकों के दस्तावेजों का होगा सत्यापन...........नगर पालिका शिवपुर-चर्चा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जो सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी भी हैं, के मार्गदर्शन में कुल 1002 नागरिकों के दस्तावेजों की जांच*की जानी है।इनमें से 441 नागरिक नगर पालिका शिवपुर-चर्चा के 15 वार्डों से संबंधित हैं, जबकि शेष नागरिक जुनापारा, सरडी खरवत,शिवपुर, फूलपुर, रटगा, बिशुनपुर, चेरवापरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।

नाम जुड़वाने हेतु दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों से बुजुर्ग, महिलाएं और युवा लगातार नगर पालिका कार्यालय पहुंच रहे हैं, जो लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का परिचायक है।इसी क्रम में जगतपुर से लगभग 10 किलोमीटर अंदर स्थित बारबांध कोरिया जिला सीमा क्षेत्र के अंतिम चोर अर्थात बॉर्डर से सुनीता पति सुमरसाय जाति—गोंड अपने चार माह के शिशु को गोद में लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने अपने निवास से सड़क तक लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की, बावजूद इसके उनके चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता स्पष्ट दिखाई दी।इसी प्रकार दूरस्थ वनांचल दुर्गापुर से भी बबली नमक युति अपने मात्र 3 महीने के दूध में बच्चों को लेकर पहुंची जहां कर्मचारियों ने तत्काल उसका सहयोग कर दस्तावेज ऑनलाइन किए इसी क्रम में ग्राम लालीमाटी से वयोवृद्ध  बुजुर्ग महिला श्रीमती फुल सुंदरी व कई नागरिक पैदल चलकर अपना मतदाता परिचय पत्र बनवाने पहुंचे।

कर्मचारियों की सक्रियता रही सराहनीय .......नगर पालिका कार्यालय में राजकिशोर, नंदलाल , महेश नायडू, बाजौदास सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों को पूरा सहयोग प्रदान करते हुए प्रक्रिया  सुचारु रूप से संपन्न कराया जा रहा है सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी श्री वशिष्ठ कुमार ओझा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एस.आई.आर. प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित की जा रही है। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था लगातार मजबूत हो रही है। नगर पालिका शिवपुर-चर्चा की टीम समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है।एस.आई.आर. प्रक्रिया में नगर पालिका शिवपुर-चर्चा की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।प्रशासन, बीएलओ, कर्मचारियों और आम नागरिकों के समन्वित प्रयासों से यह स्पष्ट हो रहा है कि लोकतंत्र की नींव गांव-गांव तक सशक्त हो रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ