कोरिया बैकुंठपुर / जिले में 15 नवंबर से शुरू धान खरीदी प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों और संबंधित विभागों को धान खरीदी को पारदर्शी, सुव्यवस्थित और किसान-हितैषी बनाने के उद्देश्य से कई सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि किसानों के टोकन लिमिट बढ़ गया है, सभी नोडल अधिकारी अपना व्यवस्था मजबूत कर लें, ताकि किसी को असुविधा न हो। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में बढ़ते स्टॉक को देखते हुए राइस मिलों का शीघ्र भौतिक सत्यापन करने तथा धान उठाव के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
श्रीमती त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना व स्मार्ट मीटर लगाने की प्रगति में तेजी तथा जनदर्शन व सीएम पोर्टल के आवेदनों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया। आज के जनदर्शन में 26 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया।
कलेक्टर ने परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया, साथ ही निजी स्कूलों की मिनी बसों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोहरा के मौसम में स्कूल वैनों पर कड़ी निगरानी रखने का साफ निर्देश दिया।
बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर सुरेंद्र वैद्य, जॉइंट कलेक्टर अमित कुमार गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर उमेश पटेल, अनुविभागीय अधिकारी सोनहत अंशुल वर्मा एवं समस्त विभागीय अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ