रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कोरिया द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन, जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन, कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार रथ रवाना,


कोरिया बैकुंठपुर / रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कोरिया के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन 26 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे जिला मुख्यालय मानस भवन में किया जाएगा। इस शिविर में आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान का अवसर प्रदान किया जाएगा। 

इस शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष प्रचार रथ को से जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा तथा रेड क्रॉस सोसाइटी कोरिया जिला के चेयरमैन श्री महेंद्र वेद और समस्त सदस्यों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया।

प्रचार रथ कोरिया जिले के समस्त ब्लॉकों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु रवाना किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस शिविर से लाभान्वित हो सकें। जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी ने सभी नागरिकों से शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ