कोरिया बैकुंठपुर । भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बैकुंठपुर स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही धान खरीदी प्रक्रिया से संबंधित किसानों की समस्याओं, सुझावों एवं कठिनाइयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। तिवारी ने बताया कि किसानों को धान खरीदी केंद्रों में पंजीयन, तौल तथा परिवहन में विलंब जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि ज़िला प्रशासन इन मुद्दों पर तुरंत प्रभाव से सुधारात्मक कदम उठाए, जिससे किसानों को समय पर उचित मूल्य प्रदान हो सके।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने ग्राम कैलाशपुर और घुघरा में लम्बे समय से लंबित भूमि बंदोबस्त की त्रुटियों का मुद्दा भी कलेक्टर के समक्ष रखा। तिवारी ने कहा कि इन दोनों गांवों में भूमि संबंधी दस्तावेजों में त्रुटियों के कारण ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि भूमि बंदोबस्त त्रुटि सुधार हेतु एक विशेष टीम गठित की जाए, जिससे प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि धान खरीदी और भूमि बंदोबस्त से संबंधित समस्याओं पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।
भेंट के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कोरिया जिले को ‘धरती आबा’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट जिले के रूप में सम्मानित किए जाने पर कलेक्टर को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान कोरिया जिले के समग्र विकास और प्रशासन की सक्रियता का परिणाम है। तिवारी ने जिले की प्रगति के लिए प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग देने की बात भी कही।

0 टिप्पणियाँ