कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया एवं कुछ माध्यमों पर भ्रामक तरीके से यह प्रचारित किया जा रहा है कि कलेक्टर कोरिया जनप्रतिनिधियों के सामने खड़ी नहीं हुईं। इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि यह जानकारी पूर्णतः निराधार, भ्रामक और तथ्यों से परे है।
वास्तविकता यह है कि कलेक्टर कोरिया द्वारा सदैव जनप्रतिनिधियों का यथोचित सम्मान किया जाता रहा है। यह बात जिले के अनेक जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से पुष्टि कर सहज ही जानी जा सकती है। मोहित पैकरा अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया द्वारा कार्यालय समय समाप्त होने के काफी देर बाद ज्ञापन देने हेतु कलेक्टर कोरिया से मिलने का अनुरोध किया गया था। सूचना मिलते ही कलेक्टर कोरिया ने तत्परता दिखाते हुए जनप्रतिनिधि को बुलवाया और ससम्मान ज्ञापन स्वीकार किया।
जिस फोटो को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, वह ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया के प्रारंभिक क्षण की है। फोटो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कलेक्टर उठने को तत्पर थीं, लेकिन उसी क्षण फोटो खींच ली गई। इसके तुरंत बाद कलेक्टर खड़ी हुईं और ज्ञापन लेने के पश्चात काफी देर तक सकारात्मक एवं गंभीर चर्चा हुई। इस दौरान जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया।
व्यक्तिगत प्रोफाइल पर जनहित के मुद्दों को उठाने के उद्देश्य से किए गए पोस्ट का विश्लेषण करना और उस पर तथ्यात्मक लेखन करना व्यापक जनहित में है। किंतु किसी बैठक की शुरुआत में ली गई एक तस्वीर के आधार पर अधिकारियों की छवि धूमिल करने का प्रयास करना न केवल अनुचित है, बल्कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय की भावना को भी नुकसान पहुंचाता है।
अतः आमजन से अपील है कि वे किसी भी फोटो या सूचना को बिना तथ्य जांचे साझा न करें और भ्रामक प्रचार से बचें।


0 टिप्पणियाँ