कोरिया बैकुंठपुर । राजधानी के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर में उपचाररत बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अजय सिंह की माता श्रीमती कुसुम सिंह से पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा बैकुंठपुर विधायक भैया लाल राजवाड़े ने आत्मीय मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। अस्पताल में पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले चिकित्सकों से उपचार की प्रगति और स्वास्थ्य सुधार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। डॉक्टरों ने बताया कि श्रीमती कुसुम सिंह स्वास्थ्य लाभ की दिशा में अग्रसर हैं तथा निरंतर निगरानी में उनका उपचार जारी है।
परिजनों से बातचीत के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि उपचार की हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मरीज को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए ताकि जल्द स्वस्थ होकर वे घर वापस लौट सकें।
इस अवसर पर AIIMS रायपुर के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) से भी सौहार्दपूर्ण भेंट हुई। दोनों के बीच अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों, अत्याधुनिक सुविधाओं और गंभीर मरीजों के उपचार में अपनाई जा रही प्रक्रियाओं को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई। मुलाकात के दौरान उन्होंने AIIMS रायपुर की चिकित्सा सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान प्रदेश के लोगों के लिए आशा और विश्वास का केंद्र है, जहाँ गंभीर से गंभीर मरीजों को उन्नत उपचार उपलब्ध कराया जाता है।
मुलाकात के अंत में उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि श्रीमती कुसुम जी जल्द से जल्द पूर्ण स्वस्थ होकर अपने परिवार और क्षेत्रवासियों के बीच लौटें। साथ ही उन्होंने परिजनों को धैर्य और विश्वास बनाए रखने का आग्रह किया तथा हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
क्षेत्रवासियों ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।


0 टिप्पणियाँ