38 दिनों के उपचार के बाद विधायक भैयालाल राजवाड़े अस्पताल से डिस्चार्ज, क्षेत्रवासियों का जताया आभार


कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैयालाल राजवाड़े 38 दिनों तक चले लंबे इलाज के बाद अब स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। रायपुर स्थित आईटीएसए (ITSA) हॉस्पिटल में उपचार के पश्चात वे अपने धर्मपुरा स्थित निवास पहुंचे, जहां फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर विश्राम और फिजियोथेरेपी जारी रहेगी।

अपने स्वास्थ्य को लेकर भावुक संदेश साझा करते हुए विधायक राजवाड़े ने कहा कि यह समय उनके जीवन का सबसे कठिन दौर रहा। घर से दूर अस्पताल के कमरे में अकेलेपन की पीड़ा के बीच जब अपने क्षेत्र के शुभचिंतक, कार्यकर्ता और नागरिक उनसे मिलने पहुंचे, तो उनका मनोबल कई गुना बढ़ गया। उन्होंने कहा कि “जब आप सभी को दरवाजे से अंदर आते देखा, तो ऐसा लगा कि दवाइयों से भी ज़्यादा आपके साथ ने मुझे ताक़त दी।”

विधायक ने कहा कि इस अनुभव ने उन्हें यह सिखाया कि रिश्ते केवल खून से नहीं, बल्कि एहसास और अपनत्व से बनते हैं। क्षेत्र की जनता ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है और यही कारण है कि वे आज पहले से कहीं अधिक स्वस्थ और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें अगले 10 दिनों तक रायपुर में रहकर फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी है, जिसके बाद वे पूरी तरह स्वस्थ होकर पुनः जनसेवा में सक्रिय होंगे।

राजवाड़े ने उन सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, दुआएं कीं और लगातार उनका हालचाल लेते रहे। उन्होंने कहा कि जनता का प्रेम, आशीर्वाद और विश्वास ही उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।

इस अवसर पर विधायक ने आईटीएसए हॉस्पिटल के संपूर्ण चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टाफ का भी विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की अथक मेहनत, समर्पण और संवेदनशील देखभाल के कारण ही आज वे स्वयं को स्वस्थ महसूस कर पा रहे हैं।

उन्होंने हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राजकुमार बरनवाल,  सुनील बलानी एवं डॉ. सचिन का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी के मार्गदर्शन और इलाज ने उन्हें नया जीवन दिया है। साथ ही अस्पताल के प्रत्येक कर्मचारी की सेवाओं को उन्होंने सराहनीय बताया।

विधायक राजवाड़े ने विश्वास दिलाया कि कुछ ही दिनों में पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर वे पुनः अपने क्षेत्रवासियों के बीच उपस्थित रहेंगे और पहले से अधिक ऊर्जा और संकल्प के साथ जनता की सेवा में जुटेंगे। उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबर से समर्थकों और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होकर सक्रिय राजनीति में लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ