एसआईआर हेतु गणना पत्र भरने की समय-सीमा समाप्त होने उपरांत समेकित मूल प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन, मतदाता सूची के दावा–आपत्ति 22 जनवरी 2026 तक आमंत्रित


कोरिया बैकुंठपुर / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के अंतर्गत प्रारंभिक मतदाता सूची का जिले के सभी मतदान केंद्रों एवं निर्वाचन कार्यालयों में प्रकाशन किया गया।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला एवं विधानसभा स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं निर्धारित समय-सीमा की विस्तृत जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है की 28 अक्टूबर 2025 से 18 दिसंबर तक गणना पत्रक भरने की कार्यवाही किया गया। दावा एवं आपत्ति की अवधि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान पात्र नागरिक नए मतदाता पंजीयन, नाम सुधार, स्थानांतरण अथवा विलोपन हेतु फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 जमा कर सकते हैं। नोटिस व प्राप्त आवेदनों का निराकरण 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक कर 21 फरवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन किया जावेगा

युक्तियुक्तकरण के पश्चात जिले में कुल 316 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें बैकुण्ठपुर विधानसभा क्रमांक-03 के 234 तथा भरतपुर–सोनहत (आंशिक) विधानसभा क्रमांक-01 के 82 मतदान केंद्र शामिल हैं। सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति पूर्ण कर ली गई है।

एसआईआर के पश्चात बैकुण्ठपुर विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 79,948 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 79,447 हो गई है। वहीं भरतपुर–सोनहत (आंशिक) विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 17,925, महिला मतदाताओं की संख्या 17,842 तथा अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाताओं की संख्या 5 है। इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1,95,167 हो गई है।

एसआईआर से पूर्व बैकुण्ठपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,74,235 तथा भरतपुर–सोनहत (आंशिक) विधानसभा में 37,453 थी। इस प्रकार एसआईआर के पूर्व जिले में कुल मतदाता 2,11,688 थे।

जिले के नागरिक अपने नाम की जांच मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित प्रारंभिक मतदाता सूची में, ईसीआईनेट मोबाइल एप अथवा voters.eci.gov.in वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। दावा–आपत्ति अवधि के दौरान सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 1950 एवं 07836-232555 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से सक्रिय सहभागिता निभाने तथा समय-सीमा में शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में सहयोग करने की अपील की। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारंभिक मतदाता सूची की एक-एक प्रति भी उपलब्ध कराई गई।

बैठक में इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.डी. मंडावी सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ