सुशासन सप्ताह के तहत जिले में विशेष शिविरों का आयोजन, 19 से 25 दिसंबर तक होंगे कार्यक्रम, अपील - जिलेवासी निर्धारित तिथियों पर अपने क्षेत्र में आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें, प्रशासन गाँव की ओर अभियान में जनसभागिता जरूरी,


कोरिया बैकुंठपुर / भारत सरकार के सुशासन सप्ताह -प्रशासन गाँव की ओर अभियान के अंतर्गत जिले में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरिया के निर्देशानुसार अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया को नोडल अधिकारी एवं उपसंचालक पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं विकासखण्ड स्तर पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभियान का समन्वय करेंगे।

अभियान के तहत विकासखण्ड स्तर पर 19 दिसंबर को पटना, 20 दिसंबर को पोड़ी-बचरा, 21 दिसंबर को सोनहत तथा 22 दिसंबर को बैकुण्ठपुर तहसील मुख्यालय में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय शिविर का आयोजन 23 दिसंबर 2025 को जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में किया जाएगा।

अभियान के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा थीम आधारित गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। इनमें सामाजिक सरोकार, स्वास्थ्य सेवाएँ, जल एवं प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, महिला एवं बाल विकास, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह प्रतिषेध तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम शामिल रहेंगे।

कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविरों की प्रतिदिन की प्रगति एवं निराकृत शिकायतों की जानकारी भारत सरकार के निर्धारित पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। साथ ही शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को शासकीय सेवाओं का लाभ पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें और सुशासन अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ