दो बूंद हर बार” से सुरक्षित भविष्य — पोलियो उन्मूलन अभियान में वार्ड 15 की सराहनीय सहभागिता....... आंगनबाड़ी एवं मितानिनों के संयुक्त प्रयास से 121 बच्चों को पिलाई गई पोलियो खुराक .......


नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा कालरी....... स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित दो बूंद हर बार अभियान के अंतर्गत भारत ने पोलियो पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर स्वयं को पोलियो-मुक्त घोषित किया है। हालांकि, विश्व के कुछ देशों में आज भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे इसके पुनः लौटने की आशंका बनी रहती है। इसी कारण बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इस उद्देश्य से प्रत्येक निर्धारित अवसर पर पोलियो की खुराक पिलाना अत्यंत आवश्यक है।

इसी क्रम में नगर पालिका शिवपुर-चर्चा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 में पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बीना सिंह द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया। उनके नेतृत्व में लगभग 121 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।इस अभियान को सफल बनाने में मितानिन बहन रसिदा सुल्ताना एवं सुखमनिया राजवाड़े का भी विशेष योगदान रहा।  मितानिनों ने घर-घर संपर्क कर अभिभावकों को जागरूक किया तथा बच्चों को समय पर पोलियो की खुराक दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाई।अभियान के दौरान अभिभावकों को यह भी समझाया गया कि भले ही भारत पोलियो-मुक्त है, लेकिन निरंतर सतर्कता और नियमित टीकाकरण ही इस उपलब्धि को बनाए रख सकता है। स्थानीय नागरिकों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामूहिक प्रयासों से ही बच्चों का स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।स्वास्थ्य विभाग ने पुनः अपील की कि सभी अभिभावक *“दो बूंद हर बार”* के संदेश को अपनाएं और अपने बच्चों को प्रत्येक पोलियो अभियान में खुराक अवश्य पिलाएं, ताकि भारत सदैव पोलियो-मुक्त बना रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ