आपका एक वोट, देश का उज्ज्वल भविष्य-युवा आगे आएं, मतदाता बनें- कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं के लिए सुनहरे अवसर


कोरिया बैकुंठपुर / लोकतंत्र की ताकत युवा हैं और जब युवा जागरूक होकर मतदान करते हैं, तभी देश का भविष्य सशक्त बनता है। इसी भावना के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले के युवाओं से भावपूर्ण अपील की है कि जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे मतदाता बनकर लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि मतदाता बनना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि अपने अधिकार, कर्तव्य और देश के प्रति जिम्मेदारी को स्वीकार करने का पहला कदम है। पहली बार मतदान करने का अवसर हर युवा के जीवन में गर्व का क्षण होता है, जो उसे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में पहचान दिलाता है।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि पात्र युवा फॉर्म-6 भरकर अपने नजदीकी स्कूल या बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के माध्यम से आसानी से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। यह एक सुनहरा अवसर है, जिसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। उन्होंने जिले के राजनीतिक दलों के 

के बीएलए (बूथ लेवल असिस्टेंट) से भी अपील की है कि युवाओं को जागरूक करने व फार्म 6 भरने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने जिले के युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं मतदाता बनें और अपने साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करें, क्योंकि जागरूक युवा ही मजबूत लोकतंत्र की नींव होते हैं।

उन्होंने कहा, आज लिया गया यह छोटा-सा निर्णय, कल देश की दिशा तय करेगा।

जिले के सभी पात्र युवाओं से अपील है कि वे आगे आएं, मतदाता बनें और अपने एक वोट से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ