नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी.....वर्ष 2025 नगर पालिका शिवपुर-चर्चा के लिए विकास का स्वर्णिम काल बनकर उभरा है। नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल के कुशल, दूरदर्शी और जनहितकारी नेतृत्व में पालिका क्षेत्र में ऐसे अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य पूर्ण हुए हैं, जो वर्षों से लंबित थे और जिनकी नगरवासियों को लंबे समय से प्रतीक्षा थी।
अध्यक्ष अरुण जायसवाल के कार्यकाल की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि बहुप्रतीक्षित सूर्य मंदिर का शुभारंभ है, जिसने न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ किया, बल्कि नगर की सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊंचाई दी। इसके साथ ही शव वाहन की उपलब्धता एवं आपात परिस्थितियों हेतु मर्चुरी की सुविधा जैसे मानवीय और संवेदनशील निर्णयों ने आमजन के विश्वास को और मजबूत किया है।
शिवपुर चरचा क्षेत्र में 35 लाख रुपये की लागत से अटल परिसर का निर्माण, कुमार गार्डन का सौंदर्यीकरण, तथा सामाजिक भवनों में शेड निर्माण, प्रत्येक वार्ड में सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण जैसे कार्यों ने शहरी अधोसंरचना को सशक्त बनाया है। इन कार्यों से सामाजिक गतिविधियों को नया आयाम मिला है।ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास पर विशेष ध्यान देते हुए ग्रामीण बाहुल्य वार्ड क्रमांक 1में लगभग 80लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट स्थापना कराई गई, जिससे पूरा क्षेत्र शहरी रोशनी से जगमगा उठा। यह कदम ग्रामीण-शहरी समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।विकास की दृष्टि से वार्ड क्रमांक 1 में लगभग 8 करोड़ रुपये की बहुआयामी योजनाएं प्रस्तावित एवं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें—2 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक शादी घर का निर्माण,3.5 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट,2 करोड़ रुपये की लागत से ओवरहेड टैंक निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तार कर कार्य जैसे जनसुविधा आधारित कार्य शामिल हैं। यह दर्शाता है कि नगर पालिका योजनाबद्ध और संतुलित विकास की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
नगर के प्रमुख मार्गों को भी आधुनिक स्वरूप दिया गया है। चर्चा कालरी बस स्टैंड से फुलपुर बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रकाश व्यवस्था तथा चर्चा थाना भवन से पटेल पारा तक सुदृढ़ रोशनी ने नगर की सुरक्षा, सौंदर्य और यातायात सुविधा को बेहतर बनाया है।
इसके अतिरिक्त, लगभग 3 करोड़ रुपये के मूलभूत विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त होना इस बात का प्रमाण है कि राज्य एवं केंद्र सरकार के सहयोग से नगर को निरंतर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में 20 बिस्तर स्वास्थ्य केंद् भी निर्माणाधीन है और शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगी जिससे क्षेत्र वासियों को सहज रूप में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, चरचा माइन आर ओ के मेहनतकश श्रमिकों को समर्पित करने हेतु श्रमिक चौक का निर्माण भी चल रहा है फरवरी 2026 तक श्रमिक चौक का भी लोकार्पण हो जाएगा।
कम समय में इतने व्यापक और ठोस विकास कार्य कराना अध्यक्ष अरुण जायसवाल की सक्रिय कार्यशैली, प्रशासनिक दक्षता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। उनके नेतृत्व में शिवपुर-चर्चा आज आधुनिक, सुव्यवस्थित और नागरिक-केंद्रित नगर के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है।नगरवासियों को विश्वास है कि आने वाले समय में भी इसी ऊर्जा और संकल्प के साथ शिवपुर-चर्चा विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।




0 टिप्पणियाँ