कोरिया बैकुंठपुर। निर्वाचन को शांति और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने पटना नगर पंचायत में आज फ्लैग मार्च किया।
जिले में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया। फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा बलों ने नगरवासियों को जागरूक किया और शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग की अपील की।
मतदान की तिथि और तैयारियां,
पटना नगर पंचायत में 11 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए तथा 15 वार्डों के लिए मतदान होगा। जिले में चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां जोरों पर हैं। शांतिपूर्ण और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अशांति या असंवैधानिक गतिविधियों से दूर रहें। यदि किसी अप्रिय घटना की आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च में एसडीएम, रिटर्निंग अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी और पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ