नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कालरी....... एसईसीएल चर्चा माइन आर ओ के सहायक प्रबंधक खनन के द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान कर्मचारी ने सह क्षेत्र प्रबंधक चर्चा, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त बिलासपुर, अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग रायपुर ,थाना प्रभारी चर्चा के समझ अपना इस्तीफा प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की आवेदन में पीड़ित कर्मचारी कुमारेश तालुकदार जो की फोरमैन इंचार्ज इलेक्ट्रिक के पद पर चर्चा ईस्ट ब्लॉक में कार्यरत है ने अपने आवेदन में उल्लेखित किया है कि पीड़ित बैकुंठपुर क्षेत्र के ई&एम विभाग में सबसे वरिष्ठ तथा चर्चा क्षेत्र में मासिक वेतन भोगी कर्मचारियों में सबसे वरिष्ठ कर्मचारी है और पिछले 15 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है वर्ष 2019 में ड्यूटी जाने के दौरान सड़क हादसे में उनके गले में चोट लगी थी जिससे गले की हड्डी काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई विभाग के द्वारा मेरा इलाज अपोलो हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन से कराया गया इसके पश्चात उनकी सलाह पर न्यूरो मनो चिकित्सक अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के द्वारा वर्ष 2021 से बीमारी का इलाज और जांच निरंतर चल रहा है खदान के अंदर कार्य करने व भौगोलिक वातावरण में की वजह से मेरे स्वास्थ्य में वांछित सुधार नहीं हो पा रहा था तथा चिकित्सक के सलाह पर मैंने कार्यस्थल परिवर्तन हेतु खान प्रबंधक महोदय के समझ आवेदन कर बी.टी.सी चर्चा में स्थानांतरण हेतु आवेदन किया था वी.टी.सी चर्चा में पिछले एक वर्ष से इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिक का पद खाली है मेरी दयनीय स्थिति को दृष्टिगत करने उक्त पद हेतु पर्याप्त योग्यता होने के बावजूद मुझे वहां नहीं भेजा गया पूर्व खान अधीक्षक ने मेरे प्रति सहानुभूति दर्शित करते हुए मेरे स्वास्थ्य में सुधार हेतु मुझे ड्यूटी में राहत देते हुए मौखिक रूप से आदेशित किया कि आप कटघोरी में सरफेस में रहकर खदान मैनेज कीजिएगा अति आवश्यक स्थिति में ही खान के अंदर जाकर कार्य करेंगे उनके आदेश का पालन मैं सम्मान पूर्वक निभाया तथा विशेष परिस्थिति में खान के अंदर जाकर इंस्पेक्शन तथा ब्रेकडाउन आदि कार्य सुचारू रूप से की है इस दौरान तात्कालिक खान प्रबंध क का स्थानांतरण हो गया उनके स्थानांतरण के पश्चात और जे.पी. सोनी जो की माइनिंग विभाग के अधिकारी हैं और मेरी स्थिति से अवगत होने के बावजूद वह मुझे लगातार खान के अंदर कार्य करने हेतु निर्देशित करते रहे जबकि उनका विभाग अलग है मेरे कार्य से कोई विशेष संबंध नहीं है
प्रबंधक जे.पी सोनी मुझे मानसिक प्रताड़ित करने के उद्देश्य से लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं जबकि उनको पूर्व खान अधीक्षक महोदय के द्वारा दिए गए आदेश के बारे में पहले से ही पता था मैं आपातकालीन दवा इमरजेंसी ड्रग के सहारे वर्तमान में अपना ड्यूटी कर रहा हूं अगर खदान के अंदर मेरे साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जे.पी .सोनी सहायक प्रबंधक खनन की होगी प्रतिदिन आपातकालीन दवा के उपयोग से मेरी स्थिति और भी खराब होते जा रही है मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मेरा इस्तीफा मंजूर करने की कृपा करें तथा सेवा कॉल के बचे हुए 12 वर्षों का आर्थिक नुकसान का भुगतान अधिकारी से कराने व मुझे मानसिक प्रताड़ित करने इस्तीफा के लिए मजबूर करने वाले अधिकारी के प्रति उचित कार्यवाही करने की कृपा करें
पीड़ित कर्मचारी वर्तमान में अपना इलाज बाहर करवा रहा हैं सूत्रों के अनुसार पूर्व में भी एक कर्मचारी के द्वारा सहायक प्रबंधक खनन की प्रताड़ना से त्रस्त होकर इस्तीफा दिया गया था इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के साथ भी अधिकारी का व्यवहार कटुता पूर्ण रहता है जिससे प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच की दूरी और बढ़ रही है
पीड़ित कर्मचारी के आवेदन के प्रति चर्चा माइन के नव पदस्थ क्षेत्र प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है मैंने अभी जॉइनिंग ली है इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसा नहीं होना चाहिए ,इस्तीफा किसी समस्या का समाधान नहीं है, जानकारी लेकर निष्पक्ष कार्यवाही करेंगे.
0 टिप्पणियाँ