चरचा कॉलरी,,,,,, महिलाओं की सामाजिक संस्था द एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया वी .क्लब चर्चा के द्वारा स्थानीय साकेत सदन भवन में सावन महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी क्षेत्र में पहली बार इस तरह का आयोजन संपन्न हुआ,, सावन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान संगीत, नृत्य एवं कई प्रकार के मनोरंजन खेल का भी आयोजन किया गया था जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम की थीम के तहत सभी महिलाएं हरे रंग का वस्त्र धारण किए हुए थे।
सावन महोत्सव कार्यक्रम में मिस सावन सुंदरी एवं श्रीमती सावन सुंदरी का चयन किया गया कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद श्रीमती सावन सुंदरी का ताज श्रीमती राखी मंडल को दिया गया वहीं द्वितीय स्थान पर श्रीमती पुष्पा सिंह व तृतीय स्थान के लिए श्रीमती प्रियंका राज विश्वास को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत गया , मिस सावन सुंदरी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान में विजेता का ताज
सिमरन श्रीवास्तव को पहनाया गया वही द्वितीय स्थान मे मिस सावन सुंदरी नेहा गुप्ताव तृतीय स्थान मिस सावन सुंदरी रिया श्रीवास्तव को मिला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती लालमुनि यादव ,श्रीमती गीता शुक्ला ,श्रीमती दीपा विश्वकर्मा , श्रीमती उर्मिला मांडवी, श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती संगीता सिंह ,सहित बी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती झुमुर डे सचिव श्रीमती शिल्पा शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह , वी क्लब सदस्य कविता मंडल विश्वास, श्रीमती प्रेमशिला पासवान ,श्रीमती मधु विवेक ,श्रीमती सरिता शर्मा, किरण निराला ,प्रिया शर्मा , छाया मिश्रा, फिरोजा खातून, सीमा शिवाली ,रूपा विश्वकर्मा निशांत खान आदि उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ