कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 सरडी घाट के समीप दो बाइक सवार के टकराने से गंभीर हादसा हो गया हादसे में घायल व्यक्तियों को पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े के द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है
इस संबंध में मृतक व्यक्ति के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सही समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हो गई उन्होंने यह भी बताया कि 108 संजीवनी एक्सप्रेस में फोन करने पर जानकारी दी गई थी अभी कोई भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है इसके बाद परिजनों ने पूर्व मंत्री भैया रजवाड़ों को फोन कर बुलाया तथा तत्काल उन्हें अस्पताल लाया गया। ज्ञात हो कि सही समय पर अगर एंबुलेंस उपलब्ध हो गया होता तो घायल व्यक्ति को मौत से बचाया जा सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं मामला चाहे जो भी हो जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर इन गंभीर मामलों में हमेशा से विवादों में रहा है
0 टिप्पणियाँ