एस.ई.सी.एल की लीज जमीन पर निगम करा रहा चौपाटी निर्माण , महाप्रबंधक ने कार्य रोकने का दिया निर्देश !


कोरिया बैकुंठपुर -        मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के  अंतर्गत आने वाले इकलौते नगर पालिक निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी बड़ा बाजार मुख्य मार्ग पर लाखों रुपए की लागत से एस ई सी एल की लीज भूमि में बिना अनुमति  अवैध चौपाटी निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर एसईसीएल चिरमिरी महाप्रबंधक ने भविष्य में कोयला खनन व समस्या न हो को लेकर निगम के अधिकारियों से कई बार पत्राचार किया किन्तु  निगम द्वारा कार्य नही रोकने पर अब एस ई सी एल   जांच और कार्रवाई करने कहा है।जबकि नियम अनुसार एस ई सी एल की लीज भूमि पर बिना अनुमति कार्य नही किया जा सकता फिर भी निगम विकास की बात कह कर  नियमो की अनदेखी कर रहा आखिर अनुमति लेने में निगम के अधिकारी को क्या समस्या है !
बता दें कि जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले  चिरमिरी नगर पालिक निगम के द्वारा चिरमिरी में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं ।जहा  हल्दीबाड़ी बड़ा बाजार मुख्य मार्ग पर लाखों रुपए की लागत से चौपाटी का निर्माण कराया जा रहा है व  चौपाटी का निर्माण हो रहा है वह जमीन एसईसीएल के द्वारा लीज पर लिया गया है लीज पर ली गई भूमि पर निर्माण कार्य बिना अनुमति के कराया जाना अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है।जिस कारण एसईसीएल महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव ने कहां की इस निर्माण की जानकारी मुझे नहीं है अभी इसकी जानकारी मुझे मिल रही है और इसकी जांच करवाते हुए कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि नगर पालिक निगम एसईसीएल की अनुमति के बगैर चौपाटी का निर्माण कर रही है। ऐसे में क्या एसईसीएल चिरमिरी नगर निगम को अनुमति पत्र देगी या फिर चौपाटी निर्माण अधर में लटका रहेगा।

 क्या कहा है एस ई सी एल ने पत्र में - 
पत्र के  माध्यम से मिनी रत्न कंपनी द्वारा पूर्व में   अवगत कराया गया था कि बड़ी बाजार से हल्दीबाड़ी रोड जाते समय कालीबाड़ी के निकट भूमि समतलीकरण का कार्य चल रहा था जिस पर नगर निगम चिरमिरी द्वारा चौपाटी का निमार्ण प्रस्तावित है उपरोक्त पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि उक्त जमीन कुरासिया कॉलरी लीज (Surface Right) के अन्दर है तथा भविष्य में कोयला उत्खनन कार्य होना है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से असुरक्षित है अतः इसमें किसी भी प्रकार का स्थाई या अस्थाई निर्माण अवैध है।
समतलीकरण स्थल पर जाने पर देखा जा रहा है कि यहाँ पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है अतः आपसे पुनः अनुरोध है कि उक्त विषय का संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य को अविलम्ब बन्द करवाने की कार्यवाही करें। यह पत्र आपको सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित है।वही कार्य नही रोके जाने पर लगातार पत्राचार जारी है ।

वही अब कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि   नवनिर्मित चौपाटी में एसईसीएल की जमीन बताकर कार्य रोकने की साजिश चल रही है वैसे पूरे चिरमिरी के अधिकांश भाग पर एसईसीएल का कब्जा है परंतु इसका यह मतलब नहीं कि शहर को विकास से रोका जाए और विकास ना होने दिया जाए जहां से कोयला निकल चुका है वहां पर निश्चित रूप से शहरवासियों के लिए नए-नए कार्य होना आवश्यक है और अगर इस कार्य में कोई बाधक बनेगा तो संपूर्ण कांग्रेस पार्टी और उसके जनप्रतिनिधि मिलकर उसका पुरजोर विरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा सिर्फ चिरमिरी का कोयला निकालने से चिरमिरी का विकास नहीं होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ