गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्ण ढंग से मनाने की तैयारियां अंतिम चरण में, झांकी में दिखेगा प्रदेश का पहला बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र, बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े होंगे मुख्य अतिथि


कोरिया बैकुंठपुर /  77वें गणतंत्र दिवस को जिले में उल्लासपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरणों में पहुंच चुकी हैं। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन शासकीय आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में किया जाएगा।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बैकुंठपुर विधायक  भैयालाल राजवाड़े होंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परिपत्र जारी कर दिया गया है।

शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने मुख्य आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। संपूर्ण कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह में 14 से 15 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनके माध्यम से शासन की प्रमुख योजनाओं एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की झांकी में प्रदेश के पहले बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र के साथ-साथ मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु किए जा रहे प्रयासों को दर्शाया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आजीविका मिशन पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी। वहीं वन विभाग द्वारा गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जनजाति विकास, कृषि, शिक्षा, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास, मत्स्य, पशुपालन, ऊर्जा, समाज कल्याण, परिवहन एवं क्रेडा विभाग द्वारा भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी।

जिला प्रशासन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में समारोह में उपस्थित होकर राष्ट्रीय पर्व को उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ