स्व. अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल समापन


कोरिया बैकुंठपुर।  21 जनवरी बुधवार को स्व. अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन उत्साह और उमंग के बीच हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में KCC कटकोना और पूसला वरीयर्स आमने-सामने हुए। रोमांचक और कड़े संघर्ष वाले इस मैच में KCC कटकोना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की।  आयोजक समिति द्वारा विजयी टीम को 25000रु व मैडल तथा उपविजेता टीम को 12500रु व मैडल प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहक्षेत्र प्रबंधक बैकुंठपुर एरिया श्री बी. एन. झा रहे, जिन्होंने विजेता टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा देती हैं। कार्यक्रम के पश्चात् केशरीनंदन परिवार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाली बच्चियों को फुटबॉल खेलने हेतु जूता प्रदान किया गया. 

 कार्यक्रम मे श्री सुरेश राम सब एरिया मैनेजर कटकोना, एच. एन. चौबे, खान प्रबंधक कटकोना,कार्मिक प्रबंधक जॉन डूंगडूंग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य गीता राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह,जनपद सदस्य संगीता सोनवानी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलश शिवहरे, जनपद अध्यक्ष उदय सिंह,सरपंच शिप्रा नायक,  बृजनारायण मिश्रा, रूद्र मिश्रा,शैलेन्द्र शर्मा, विजेंद्र जायसवाल,सुनील विश्वकर्मा, अशोक दुबे,अजय सिंह, सुरेश कुशवाहा,पन्ना यादव,आफ़ताब अंसारी,अजित राय, रमेश कुमार,रमेश जंता, के के शर्मा, बालमुकुंद ठाकुर, केवला प्रसाद,रविंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह फिरंगी, प्राचार्य मिथिलेश गुप्ता, सहित ग्राम पंचायत कटकोना के सभी पंच, पूर्व सरपंच लक्ष्मण नायक व ओमप्रकाश सिंह, कमलेश गुप्ता, जयप्रकाश साहू,प्रदीप द्विवेदी,देवेंद्र गौतम, दिनेश यादव व स्व अंजनी कुमार मिश्र के परिजन व केशरीनंदन परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।  कार्यक्रम मे ग्राम सुरता से आई करमा व शैला टीम तथा पुटा व कटकोना की बच्चियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन योगेंद्र मिश्रा ने किया तथा संचालन मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद लिया। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ