जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया (पंजीकृत) का ध्वजारोहण हुआ


कोरिया, बैकुंठपुर। जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया (पंजीकृत) द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रेमाबाग स्थित पत्रकार भवन एवं कार्यालय में गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष प्रविंद्र सिंह सहित पदाधिकारियों की मौजूदगी में गुजरात भ्रमण कर लौटी( सीजी डीपीआर टीम) जूही खातुन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और संविधान की गरिमा व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प दिलाया।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। अध्यक्ष प्रविंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी पत्रकारों से निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता करने का आह्वान किया। 

कार्यक्रम में क्लब के उपाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता, महासचिव योगेश चन्द्रा, कोषाध्यक्ष कृष्ण विभूति तिवारी,संरक्षक अशोक सिंह, कार्यालय प्रभारी सचिव जूही खातून, वरिष्ठ सदस्य अजय ठाकुर, शैलेश गुप्ता, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार साझा किए और पत्रकारिता के माध्यम से समाज हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

महासचिव योगेश चन्द्रा ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों को एकजुट मंच प्रदान करता है, जहां से सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया जा सकता है। वहीं संरक्षक अशोक सिंह ने संगठन की एकता और अनुशासन पर बल देते हुए पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए सतत प्रयास की आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम का समापन आपसी संवाद और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने देश की अखंडता, एकता और संविधान के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संकल्प लिया। आयोजन शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ