नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कालरी......एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र द्वारा ग्राम पंचायत कटघोरी के फुटबॉल मैदान में आयोजित ब्लैक डायमंड ग्रामीण अंचल फुटबॉल प्रतियोगिता 2025–26 का फाइनल मुकाबला भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा लोकसभा क्षेत्र की माननीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक बी एन झा की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस अवसर पर पूर्व विधायक गुलाब कमरों, पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, प्रदीप गुप्ता, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोरिया , गौरव दुबे कार्मिक प्रबंधक ,, अतुल गुप्ता ऑफिस सुपरिटेंडेंट शैलेश तिवारी, रियाज अहमद, सुनील बरला, अब्दुल्ला रोशन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 जनवरी को हुआ था। फाइनल मैच कटघोरी बनाम चरचा टीमों के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकीं। इसके पश्चात रेफरी द्वारा ट्राई ब्रेकर का निर्णय लिया गया, जिसमें कटघोरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल से जीत दर्ज की।
विजेता कटघोरी टीम को ₹31,000 नगद एवं विजेता ट्रॉफी, जबकि उपविजेता चरचा टीम को ₹21,000 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती जोसना चरणदास महंत ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व जनप्रतिनिधियों ने भी इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देती हैं और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती हैं।
विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य महाप्रबंधक बी एन झा ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य में कहा बैकुंठपुर क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में फुटबॉल बेहद लोकप्रिय खेल है। स्थानीय नागरिकों के खेल प्रेम को देखते हुए वर्ष 2022 से निरंतर ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कोल इंडिया के मूल सिद्धांत ‘के अंतर्गत समाज और पर्यावरण को साथ लेकर विकास किया जाता है। यह उद्योग पहले केवल लाभ पर केंद्रित थे, लेकिन अब समाज और पर्यावरण के साथ संतुलित विकास ही हमारी प्राथमिकता है।
ग्रामीणों से जुड़ना, उनके दिल तक पहुंचना और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना ही हमारी सफलता की कुंजी है। इसी सोच के तहत यह फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, ताकि यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन करें। दूर-दूर से लोग इस टूर्नामेंट को देखने आते हैं और हमें हर वर्ष अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है। जब तक एसईसीएल है, तब तक यह आयोजन निरंतर चलता रहेगा।”
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा, जिनकी कड़ी मेहनत से यह आयोजन यादगार बन सका। यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना का प्रतीक बनी, बल्कि ग्रामीण युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने का सशक्त माध्यम भी सिद्ध हुई।



0 टिप्पणियाँ