नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कॉलरी.......स्थानीय श्रमवीर स्टेडियम में आयोजित 13वीं अखिल भारतीय स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला एवं पुरुष वर्ग में कुल 10 लीग मैच खेले गए। प्रतियोगिता लीग पद्धति से आयोजित की जा रही है, जिससे हर टीम को अपनी तकनीकी क्षमता, धैर्य और सामूहिक तालमेल दिखाने का पूरा अवसर मिल रहा है।
पुरुष वर्ग के अंतर्गत नरसिंहपुर हॉस्टल एवं राजस्थान की टीमों के मध्य खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने सटीक सर्व, मजबूत ब्लॉक और तेज स्मैश के दम पर लगातार दो सेट जीतते हुए नरसिंहपुर हॉस्टल को पराजित किया।
इसके पश्चात उत्तराखंड एवं बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की टीमों के बीच हुए मैच में उत्तराखंड की टीम ने बेहतर रोटेशन सिस्टम, मजबूत डिफेंस और प्रभावी नेट प्ले का प्रदर्शन करते हुए लगातार दो सेटों में जीत दर्ज की।
महिला वर्ग के रोमांचक मैच.......
महिला वर्ग में दिन की शुरुआत रायपुर एवं सरगुजा की टीमों के बीच हुई, जिसमें रायपुर की टीम ने बेहतर सेटिंग और आक्रामक अटैक के चलते सीधे दो सेटों में विजय हासिल की।दूसरे मुकाबले में राजस्थान और दिल्ली की टीमें आमने-सामने रहीं, जहां दिल्ली की टीम ने तेज सर्व और सटीक डिग तकनीक का प्रयोग करते हुए 15-8 व 15-6 से जीत दर्ज की।तीसरे मैच में रायपुर एवं उत्तराखंड के बीच संघर्षपूर्ण खेल देखने को मिला, लेकिन रायपुर की टीम ने अनुशासित टीम वर्क और बेहतर कोर्ट कवरेज के चलते बाजी मार ली।
चौथे मुकाबले में कोलकाता और सरगुजा की टीम आमने-सामने थी किस मैच में कोलकाता की टीम ने अपने फ्लोट सर्व और प्रभावी ब्लॉक के दम पर 15-10 व 15-7 से जीत दर्ज की।
पांचवें मैच में उत्तराखंड ने राजस्थान को लगातार दो सेटों में पराजित किया।
महिला वर्ग का छठवां एवं दिन का सबसे संघर्षपूर्ण मुकाबला रायपुर और दिल्ली के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने जंप सर्व, तेज स्मैश और शानदार डिफेंस का प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः दिल्ली की टीम ने तकनीकी रूप से परिपक्व खेल दिखाते हुए रायपुर को पराजित किया।
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बढ़ा रहीं प्रतियोगिता की गरिमा.........चरचा कॉलरी में आयोजित इस अखिल भारतीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश की कई ख्यातिप्राप्त महिला खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रही हैं। इससे सरगुजा संभाग में निश्चित रूप से बालिकाओं एवं महिलाओं में वॉलीबॉल के प्रति जागरूकता और प्रेरणा बढ़ेगी।
रायपुर टीम की खिलाड़ी पिहू यादव वर्ष 2024 में थाईलैंड में आयोजित अंडर-18 महिला एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इसके अलावा वे नेशनल गेम्स जयपुर एवं वाराणसी में छत्तीसगढ़ टीम से खेल चुकी हैं।
इसी क्रम में रायपुर टीम की संचारी मैं ने खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन किया इसके अतिरिक्त सीनियर नेशनल गेम्स में भी प्रदर्शन कर चुकी हैं, इसी टीम की खिलाड़ी मधुमिता बेरा पिछले 16 वर्षों से छत्तीसगढ़ टीम से खेल रही है इसका अतिरिक्त, मनीषा और मनप्रीत कौर ने भी अपने सशक्त खेल से अलग पहचान बना रही हैं।
प्रतियोगिता में भाग ले रहीं महिला खिलाड़ियों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजन समिति द्वारा उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं बहुत ही अच्छा आयोजन है इस तरह के राष्ट्रीय आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह क्षेत्र प्रबंधक, चरचा माइन, उपाध्यक्ष शब्बीर अली एवं अशोक लाल, सचिव सुशील शर्मा, सह-सचिव महबूब आलम तथा कोषाध्यक्ष आज़ाद सिंह विशेष रूप से सक्रिय रहे।


0 टिप्पणियाँ