लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर कलेक्टर सख्त, समय-सीमा बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, धान खरीदी, अपार आईडी, सहित विभिन्न योजनाओं पर दिए निर्देश


कोरिया बैकुंठपुर / कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों एवं योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। 

जनदर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों के लंबित रहने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा करते हुए सहकारिता, खाद्य, मार्कफेड, राजस्व एवं नोडल अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानों से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ऑनलाइन टोकन नहीं कटने एवं रकबा समर्पण से जुड़े विषयों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा।

बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी से अपार आईडी की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक विद्यार्थी का अपार आईडी में अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जाए। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अपार आईडी एक ऑटोमेटेड परमानेंट अकैडमिक अकाउंट रजिस्ट्ररी है, जिसमें विद्यार्थियों के शैक्षणिक अभिलेख एवं उपलब्धियाँ डिजिटल रूप से सुरक्षित रहती हैं। यह व्यवस्था शासकीय एवं निजी दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों पर लागू है। कलेक्टर ने शत-प्रतिशत अपार आईडी निर्माण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की ली तथा  सभी निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की और समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि जिले में विगत दो वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी तत्काल जनसम्पर्क विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। सभी अधिकारियों से कहा कि ई आफिस का उपयोग अधिक करें, साथ ही कार्यालय समय पर पहुंचे और आनलाइन उपस्थिति दर्ज भी कराएं।.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ